Page Loader
केरल: कन्नूर में मृत मिले 3 बच्चों समेत एक परिवार के 5 सदस्य, आत्महत्या का शक
केरल के कन्नूर में परिवार के 5 सदस्य घर में मृत पाए गए

केरल: कन्नूर में मृत मिले 3 बच्चों समेत एक परिवार के 5 सदस्य, आत्महत्या का शक

लेखन गजेंद्र
May 24, 2023
11:44 am

क्या है खबर?

केरल के कन्नूर जिले के चेरुपुझा में बुधवार सुबह घर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला बता रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार देर रात की है। इलाके के निवासियों ने पुलिस को सूचना देकर सुबह मौके पर बुलाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों में दंपति के अलावा 3 बच्चे शामिल हैं।

घटना

पिछले हफ्ते हुई थी दंपति की शादी

केरल पुलिस का कहना है कि दंपति ने पिछले हफ्ते ही शादी की थी। मृत मिले 3 बच्चे महिला की पहली शादी से थे। बच्चों के शव सीढ़ियों से लटके मिले, जबकि दंपति का शव पंखे से लटका था। पुलिस ने कहा कि ऐसी आशंका है कि दंपति ने पहले अपने बच्चों की हत्या की और उसके बाद खुद पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हालांकि, पुलिस मामले की हर कोण से जांच कर रही है।