Page Loader
उत्तर प्रदेश: नोए़डा में 8वीं मंजिल से गिरकर मासूम की मौत, सो रहे थे माता-पिता
नोएडा की सोसाइटी की 8वीं मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत (तस्वीर: वेबसाइट/readytomove)

उत्तर प्रदेश: नोए़डा में 8वीं मंजिल से गिरकर मासूम की मौत, सो रहे थे माता-पिता

लेखन गजेंद्र
Jun 16, 2023
02:08 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को हाइड पार्क सोसाइटी की 8वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर 4 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। घटना सेक्टर 78 स्थित सोसाइटी में सुबह करीब 6ः00 बजे घटी। हादसे के समय बच्चे के माता-पिता सो रहे थे। सोसाइटी का गार्ड और अन्य लोग बच्चे को लेकर पहले मदरलैंड और फिर कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच कर रही है।

हादसा

गमलों के लिए बनाई रेलिंग से नीचे गिरा बच्चा

जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी के क्यू टावर में 8वीं मंजिल पर रहने वाले परिवार में एक 4 साल का बेटा और 8 साल की बेटी है। बेटा सुबह जल्दी उठकर कमरे से बाहर आ गया और बालकनी में गमलों के लिए बनाई गई रेलिंग से चढ़कर नीचे झांकने लगा। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया। बताया जा रहा है कि परिजनों को घटना की जानकारी करीब आधा घंटे बाद पता चली और तब बच्चा अस्पताल में था।