Page Loader
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 4 आतंकी मारे गए (तस्वीर: ट्विटर/@AishaDar19)

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

लेखन गजेंद्र
Jun 23, 2023
11:25 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार सुबह पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में 4 आतंकवादियों को मार गिराया। ये सभी पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, माछल सेक्टर के काला जंगल में घुसपैठ की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया था। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इलाके में सेना सतर्क है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

मुठभेड़

कुछ दिन पहले मारे गए थे 5 आतंकी

बता दें कि नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे कुपवाड़ा जिले में 16 जून को भी सुरक्षा बलों और पुलिस के संयुक्त अभियान में 5 आतंकवादियों को मुठभेड़ के दौरान मारा गया था। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया था और इसी दौरान उनकी आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। इससे पहले 15 जून को सेना ने पुंछ जिले में LoC के पास काफी हथियार और बारूद बरामद किया था।