दिल्ली कोरोना वायरस से चार कदम आगे, स्थाई रूप से नहीं किया जा सकता लॉकडाउन- केजरीवाल
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली अब 17,386 मामलों के साथ सबसे प्रभावित शहरों की सूची में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली को स्थाई रूप से लॉकडाउन नहीं किया जा सकता है।
संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "हम इस बात से सहमत हैं कि शहर ने कोरोनो वायरस मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए।" उन्होंने कहा, "दिल्ली में मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी और अस्पतालों में बेड की कमी ही मेरे लिए चिंताजनक होगी, लेकिन हमने इसकी तैयारी कर ली है। सरकार ने पिछले एक सप्ताह में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 2,100 अतिरिक्त बेड़ों की व्यवस्था की है।"
स्थाई लॉकडाउन नहीं है कोई समाधान- केजारीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दिल्ली को स्थाई रूप से लॉकडाउन करना कोई पुख्ता समाधान नहीं है। लोगों को सभी सावधानियों के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना वायरस से चार कदम आगे चल रही है। ऐसे में दिल्ली में स्थाई रूप से लॉकडाउन लागू नहीं किया जा सकता है। लोगों को अब महामारी के साथ रहना और सावधानी बरतते हुए जीना सीखना होगा।
पांच जून तक कोरोना मरीजों के लिए तैयार होंगे 9,500 बेड
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पिछले सप्ताह राज्य में 4,500 बेड थे। सरकार ने प्रयास कर एक सप्ताह में 2,100 नए बेडों की व्यवस्था की है। ऐसे में वर्तमान में सरकार के पास 6,600 बेड है। सरकार 5 जून तक कोरोना मरीजों के लिए 9,500 बेड की व्यवस्था कर लेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में भले ही 17,386 लोग चपेट में आ गए हो, लेकिन इनमें से 398 की ही मौत हुई है। ऐसे में यह गंभीर स्थिति नहीं है।
सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना महामारी को लेकर किए गए प्रबंधों पर सरकार के खिलाफ बयान देने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गंदी राजनीति करने का समय नहीं है। सभी को राष्ट्रहित में एकसाथ मिलकर काम करते हुए आगे बढ़ना होगा।
15 दिन में अस्पतालों में भर्ती हुए महज 500 मरीज
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 17,386 है और उसमें से 7,846 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 9,142 लोग अभी भी बीमार हैं और 398 की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन में 8,500 नए संक्रमित सामने आए हैं, लेकिन इनमें से 500 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं। ज्यादातर लोगों को हल्के लक्षण हैं और वो घर में ही ठीक हो रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है।
लोगों की सुविधा के लिए ऐप लॉन्च करेगी सरकार
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सरकार जल्द ही एक ऐप लॉन्च करने वाली है। इसके जरिए सभी लोगों को कोरोना से संबंधित किस अस्पतालों में कितने बेड हैं, इसकी जानकारियां मिल सकेगी। इसका उन्हें बड़ा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की फर्जी वीडियो वायरल नहीं करने की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि फर्जी वीडियो या जानकारियां फैलाने से डाक्टरों का मनोबल टूटता है और जनता में भ्रम पैदा होता। ऐसे समय में ये सब करना ठीक नहीं। गत दिनों वायरल हुई एक वीडियो क्लिप जिसमें दिल्ली में सैकड़ों लोगों की भीड़ दिखाई जा रही है, पर उन्होंने कहा कि यह फर्जी वीडियो क्लिप है। यदि दिल्ली में ऐसी कोई वास्तविक घटना होती है तो वह उस पर आवश्यक रूप से कड़ी कार्रवाई करेंगे।