केरल: आरोपियों को पकड़ने कोच्चि पहुंचे कर्नाटक के 4 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया
क्या है खबर?
धोखाधड़ी के आरोपियों को पकड़ने केरल के कोच्चि पहुंचे कर्नाटक पुलिस के 4 कर्मियों को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मियों पर जबरन वसूली का आरोप है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी कर्नाटक में दर्ज क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के मामले में निखिल और अखिल को पकड़ने 1 अगस्त को केरल आए थे।
आरोप है कि चारों ने आरोपियों को पता लगाकर उनको पकड़ा, लेकिन उनको मुक्त करने के लिए कथित तौर पर पैसे मांगे।
शिकंजा
1 आरोपी की मंगेतर ने दर्ज कराई थी शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को मुक्त करने के लिए 25 लाख रुपये मांगे थे। इनमें से एक आरोपी ने एक लाख और दूसरे ने 2.95 लाख रुपये कर्नाटक पुलिस को दिए थे, लेकिन स्थिति से परेशान होकर एक की मंगेतर ने पुलिस में शिकायत कर दी।
केरल पुलिस ने कर्नाटक के पुलिसकर्मियों के पास से 3.95 लाख रुपये बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए कोच्चि पहुंचे हैं।