Page Loader
दिल्ली: 2 दोस्तों की हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, लूटेरे समझकर की थी हत्या
दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है

दिल्ली: 2 दोस्तों की हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, लूटेरे समझकर की थी हत्या

Mar 24, 2024
11:39 am

क्या है खबर?

दिल्ली पुलिस ने 2 दोस्तों की हत्या के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर लूटेरे समझकर 2 दोस्तों की हत्या करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 15 मार्च को उनके एक दोस्त के साथ लूटपाट हुई थी। उसके बाद से ही वो लूटेरों की तलाश में लगे हुए थे ताकि उन्हें सबक सिखाया जा सके। पुलिस ने बताया कि राजेश यादव और मुकेश सिंह की रोनहोल्ला इलाके में हत्या हुई थी।

जांच

लूट के 2 दिन बाद हुई थी हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लूट के 2 दिन बाद आरोपियों को सूचना मिली कि लूटेरे इलाके में स्थित एक बार में बैठकर शराब पी रहे हैं। आरोपियों को लगा कि ये लोग उन लूटेरों के सहयोगी हैं, जिन्होंने उनके दोस्त के साथ लूटपाट की थी। यह समझकर उन्होंने मुकेश सिंह और राजेश यादव पर चाकू और लाठियों से हमला कर दिया। घायल हालात में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने बनाई थी टीम

हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया था। कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान गौरव कुमार, केसरी कुमार पांडे, संदेश कुमार और गौरव सिंह के तौर पर हुई है। गिरफ्तारी के बाद इनके खिलाफ जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, यह गलत पहचान का मामला था और आरोपी लुटेरों के सहयोगी नहीं थे।