जम्मू-कश्मीर बस हादसाः मृतकों की संख्या बढ़कर 35 पहुंची, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में केवासन इलाके में मिनी बस खाई में गिर गई। इस घटना में कम से 35 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मिनी बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि हादसे में 35 लोगों की मौत हुई है और सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैैं।
घटनास्थल की तस्वीर
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना सोमवार सुबह की है। सूत्रों ने बताया कि मोड़ पर ड्राईवर ने कंट्रोल खो दिया, जिसके बाद बस खाई में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाना शुरू किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत काम शुरू किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बस केवासन से किश्तवाड़ जा रही थी, तभी श्रीगिरी के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे की जांच जारी
किश्तवाड़ के जिलाधिकारी अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच जारी है और अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। राणा ने कहा कि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए भेजने के लिए हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया गया है। बता दें कि जम्मू से किश्तवाड़ की दूरी 230 किलोमीटर है।
उमर अब्दुला ने घटना पर दुख जताया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने ट्विटर पर लिखा कि किश्तवाड़ में हुए बस हादसे में कई लोगों के मरने की दुखद खबर आ रही है। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना और घायल हुए लोगों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना।
उमर अब्दुला ने मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की
क्या खराब सड़क बनी हादसे की वजह?
किश्तवाड़ के SSP शक्ति पाठक ने कहा कि यह बस ओवरलोड थी और हादसे की जगह सड़क टूटी-फूटी हुई है। इस वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया होगा और बस खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि 20 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था बाकी लोग इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। हम उन सभी का शोक व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने जीवन को खो दिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना।" वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने शाह ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
शिमला में बस खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत
ऐसा ही एक हादसा शिमला के लोअर खलीनी इलाके में हुआ है। यहां एक स्कूल बस के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में बस ड्राइवर और दो छात्र शामिल हैं।
इस खबर को शेयर करें