LOADING...
हरियाणा: हुक्के ने फैलाया कोरोना वायरस, एक गांव के 24 लोग हुए संक्रमित

हरियाणा: हुक्के ने फैलाया कोरोना वायरस, एक गांव के 24 लोग हुए संक्रमित

Aug 01, 2020
04:42 pm

क्या है खबर?

हरियाणा में अथाई पर बैठकर हुक्का पीने का चलन बहुत मशहूर है। दर्जनों लोग एक ही हुक्के से अपना शौक पूरा करते हैं, लेकिन अब यही शौक कोरोना संक्रमण का कारण बन गया। दरअसल, जींद जिले के गांव शादीपुर में एक ही हुक्के को मुंह लगाकर गुड़गुड़ाने से 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इससे चिकित्सा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और वह उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगने में जुटे हैं।

शुरुआत

संक्रमित व्यक्ति के साथ बैठकर हुक्का पीने से फैला संक्रमण

अमर उजाला के अनुसार गांव में गत 8 जुलाई को एक 31 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। गांव में उसकी फर्नीचर की दुकान है। वह 4 जुलाई को एक शादी में गया था और वापस आने के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुलाना में अपना सैंपल दिया। शादी से वापस लौटने के बाद वह दुकान पर हुक्का पीता था और उसके साथ आस-पास की 10 दुकानों के लोग भी हुक्का पीते थे।

प्रसार

परचून की दुकान संचालक के संक्रमित मिलने के बाद फैला प्रसार

दरअसल, 8 जुलाई को युवक के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एक परचून दुकान करने वाले के भी संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसी व्यक्ति की PGI अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के दुकानदारों और परिजनों के सैंपल लिए। इसमें अब तक 10 दुकानदारों सहित उनके 24 परिजनों के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। अब उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

Advertisement

जानकारी

ग्रामीणों में व्याप्त हुआ भय

एक हुक्के कारण गांव के 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब पूरे गांव में भय व्याप्त हो गया है। इसको लेकर लोग अब सावचेत होने लगे हैं और किसी के भी साथ हुक्का पीने से परहेज कर रहे हैं।

Advertisement

खतरा

संक्रमण के प्रसार का सबसे आसान माध्यम है हुक्का

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुलाना के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश वर्मा ने कहा कि हुक्का कोरोना संक्रमण के प्रसार का सबसे आसान माध्यम है। इसमें जब व्यक्ति हुक्का खींचता है तो यह सीधा सांस के माध्यम से फेफड़ों तक पहुंच जाता है। यदि किसी संक्रमित व्यक्ति ने हुक्का पीया है तो उसके बाद पीने वाले सभी लोग संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचने के लिए बीड़ी, सिगरेट व हुक्का पीने से परहेज करना चाहिए।

संक्रमण

भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

देश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,118 नए मामले सामने आए हैं और 764 लोगों ने दम तोड़ा है। देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 16,95,988 हो गई हैं। इनमें से 5,65,103 सक्रिय मामले हैं और 10,94,374 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 36,511 की मौत हो चुकी है। हरियाणा में वर्तमान में कोरोना वायरस के 6,317 सक्रिय मामले हैं और राज्य में अब तक संक्रमण के कारण 421 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisement