
सूरत आग हादसाः अब तक 21 बच्चों की मौत, कोचिंग क्लास मालिक गिरफ्तार
क्या है खबर?
सूरत में कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को लगी आग में मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। शनिवार सुबह जख्मी दो और छात्रों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक मालिक भार्गव भूटानी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार देर रात इस घटना से मरने वाले छात्रों की संख्या 21 हो गई थी, जिसमें 15 छात्राएं शामिल थी।
मृतकों की उम्र 15-22 साल के बीच है। कई छात्रों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
हादसा
बच्चों ने कूदकर बचाई जान
चार मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में दोपहर तीन बजे आग लगी थी। इस बिल्डिंग में कई कोचिंग सेंटर और आर्ट क्लासेस चलती है।
आग दूसरे फ्लोर पर लगना शुरू हुई और देखते-देखते भीषण लपटें उठने लगी। आग देखकर कुछ बच्चे ऊपर की तरफ भागे और वहीं फंस गए।
फायर बिग्रेड आने तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। कुछ बच्चों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
दमकल की गाड़ियों की सीढियां बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल तक नहीं पहुंच पाई थी।
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री रूपाणी ने हादसे पर दुख जताया
Deeply saddened by the news of Surat fire tragedy. Instructed officials to do needful. My prayers are with all those affected. May those who have been injured recover at the earliest. I pray for the departed souls. Om Shanti. pic.twitter.com/T4avRHOu5V
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) May 24, 2019
लापरवाही
लापरवाही ने ले ली बच्चों की जान
बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग का चौथी मंजिल अवैध रूप से बनी है। सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के थोड़ी देर बाद दमकल की गाड़ियां आ गई थी, लेकिन उन्हें दोबारा पानी भरने के लिए 20 किलोमीटर दूर जाना पड़ा, जिससे समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया।
जानकारी
फायर अफसर सस्पेंड
सूरत के नगर आयुक्त एम थेन्नर्सन ने वरच्छा के फायर अफसर को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि फायर ऑफिसर इमारत में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की पहचान नहीं कर सके। इसलिए उन्हें सस्पेंड किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने जताई पीड़ितों के प्रति संवेदना
Extremely anguished by the fire tragedy in Surat. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly. Have asked the Gujarat Government and local authorities to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
एहतियात
एहतियात के तौर पर उठाए गए ये कदम
सूरत पुलिस ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए जिले में चल रही सभी ट्यूशन क्लास को बंद कर दिया गया है।
सेफ्टी सर्टिफिकेट लेने के बाद इन ट्यूशन क्लासेस को खोलने की इजाजत दी जाएगी।
गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वड़ोदरा आदि जिलों के कोचिंग सेंटर्स को फायर सेफ्टी ऑडिट पूरा होने तक बंद रखने का आदेश दिया है।
हादसे के बाद अहमदाबाद पुलिस ने सभी ट्यूशन क्लासों, डांस क्लासों और समर कैंप्स को ऐहतियातन बंद करने का आदेश दिया।
ट्विटर पोस्ट
हादसे का खौफनाक वीडियो
The video is scary ..Fire tragedy in Surat.. #SuratFire pic.twitter.com/NJ5JifaMAH
— Sahendra Man Singh (@Sahendr00155196) May 24, 2019