
प्रयागराज: इंजीनियरिंग छात्र ने बस कंडक्टर पर किया जानलेवा हमला, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मामूली विवाद में 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने एक बस कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा आरोपी छात्र का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वारदात के बाद फरार आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस बीच पीड़ित कंडक्टर के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।
रिपोर्ट्स
कंडक्टर से किराए को लेकर हुआ था विवाद
रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र लारेब हाशमी का किराए को लेकर कुछ दिन पहले इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से विवाद हुआ था।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी छात्र कंडक्टर से बदला लेना चाहता था और वह अपने बैग में चापड़ (धारदार हथियार) छिपाकर लाया था।
पुलिस ने कहा कि उसने मौका मिलते ही बस कंडक्टर हमला कर दिया और फिर बस से उतरकर फरार हो गया।
पुलिस
आरोपी ने भागने के बाद घटना को लेकर बनाया वीडियो- पुलिस
घटना के बाद आनन-फानन में बस में सवार लोगों ने घायल बस कंडक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने ने बताया कि आरोपी ने घटना के बाद एक वीडियो बनाया और उसे अपने कॉलेज के दोस्तों के व्हाट्सऐप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
इस वीडियो में आरोपी को धार्मिक टिप्पणियां करते सुना जा सकता है कि कंडक्टर मुसलमानों को गाली दे रहा था और इंशा अल्लाह वह जरूर मरेगा।
आरोपी
पुलिस हिरासत में आरोपी छात्र ने की फायरिंग
पुलिस ने कुछ देर की छापेमारी के बाद आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया और शाम को छात्र को लेकर चापड़ की बरामदगी के लिए जंगल की ओर गई।
इस बीच आरोपी छात्र ने चापड़ उठाने के बहाने पहले से छिपाकर रखी पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में छात्र के पैर गोली लग गई और उसे घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया।
फायरिंग की सूचना पाकर संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
आरोपी
आरोपी छात्र के खिलाफ IPC की धारा 307 में मुकदमा किया दर्ज
पुलिस उप आयुक्त (DCP) अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी छात्र लारेब ने हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है। उसने टिकट के पैसे को लेकर हुए विवाद के कारण प्रतापपुर फूलपुर निवासी बस कंडक्टर हरिकेश (24) पर चापड़ से हमला किया था।
उन्होंने बताया कि पीड़ित कंडक्टर के पिता राम शिरोमणि विश्वकर्मा की तहरीर पर औद्योगिक थाने में आरोपी छात्रा के खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
SIT
मामले में SIT गठित, आतंकी कनेक्शन की आशंका
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी छात्र ने हमले के वक्त धार्मिक नारे लगाए थे और उसने घटना से संबंधित एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया।
मामले में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। इस कड़ी में शुक्रवार देर रात आरोपी छात्र के परिजनों से भी पूछताछ की गई।
इसके अलावा आरोपी छात्र के आतंकी कनेक्शन होने की आशंका को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं।
कंडक्टर
पीड़ित के परिजन ने योगी सरकार से लगाई न्याय की गुहार
न्यूज 18 के अनुसार, घायल बस कंडक्टर की हालात नाजुक है और वह ICU में भर्ती है। वह अपने बूढ़े माता-पिता की इकलौती संतान है।
इस बीच पीड़ित के माता-पिता ने उत्तर प्रदेश सरकार से आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अस्पताल में भर्ती अपने बेटे के इलाज के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
उन्होंने आशा जताई है कि योगी सरकार में उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।