हरियाणा: सोनीपत ने तीन दिन में 20 लोगों की मौत, जहरीली शराब के सेवन की आशंका
हरियाणा के सोनीपत के चार इलाकों में तीन दिनों से कोहराम मचा है। यहां अब तक कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है और सात लोगों की मौत तो पिछले 24 घंटे में हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। ऐसे में मौत के कारणों का पता लगाने में मुश्किल हो रही है। पुलिस ने मौत के पीछे जहरीली शराब के सेवन की आशंका जताई है।
चार इलाकों में अचानक बढ़ी मृतकों की संख्या
सोनीपत के उप पुलिस अधीक्षक (DSP) वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोनीपत शहर की मयूर विहार, शास्त्री कॉलोनी, प्रगति कॉलोनी और इंडियन कॉलोनी में बुधवार को सात लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले दो दिनों में 13 लोगों की मौत हुई थी और उनके परिवारों ने पुलिस को बताए बिना अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को इलाकों का दौरा कर चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
जहरीली शराब पीने से मौतें होने की आशंका- DSP
DSP सिंह ने बताया कि चारों कॉलोनियों में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इसमें आठ मृतकों के परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने के आदि थे और बुधवार को शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। DSP ने बताया कि उन्हें जहरीली शराब से मौतें होने का शक है। अब पोस्टमार्टम कराए गए चार शवों की विसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस ने गोहाना रोड से बरामद की अवैध शराब
मामले में सोनीपत के पुलिस उपायुक्त (DCP) श्याम लाल पुनिया और पुलिस अधीक्षक (SP) जशनदीप रंधावा ने भी चारों कॉलोनियों का दौरा किया है। इसके बाद पुलिस ने गोहाना रोड स्थित एक दुकान पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब की बोतलें बरामद की है।
पुलिस ने दर्ज किया एक पीड़ित का बयान
SP रंधावा ने बताया कि मामले में पुलिस ने महेंद्र सिंह नाम के एक युवक के बयान दर्ज किए हैं। वह भी शराब पीने का आदी है और तबीयत बिगड़ने के बाद सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। युवक ने बताया कि उसने अवैध शराब खरीदकर उसका सेवन किया था। शराब पीने के बाद उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है।
मृतकों के परिजनों द्वारा शिकायत नहीं करने से हो रही परेशानी
SP रंधावा ने बताया कि मृतकों के परिजनों द्वारा आगे आकर शिकायत नहीं करने से जांच में परेशानी आ रही है। पुलिस अब उनसे बातचीत कर बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सोनीपत पुलिस बड़ौदा उपचुनाव में व्यस्त रही थी। ऐसे में क्षेत्र में शराब की अवैध कारोबार फल-फूल रहा था। एक व्यक्ति कच्ची शराब बनाकर इंडियन कॉलोनी में सप्लाई कर रहा था। उसकी तलाश की जा रही है।