हरियाणा में INLD नेता की हत्या में 2 शूटर गोवा से गिरफ्तार
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में 2 शूटर्स को पुलिस की संयुक्त टीम ने गोवा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी अभियान में झज्जर पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और विशेष जांच दल (STF) भी शामिल थी। दोनों आरोपी दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं। इनकी पहचान सौरव और आशीष के रूप में हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस को 2 और शूटर्स की तलाश
पुलिस का कहना है कि दोनों शूटर्स के कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े होने की आशंका है। पुलिस दोनों को सोमवार दोपहर तक दिल्ली लाएगी। पुलिस ने हत्याकांड के मामले में अब तक 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें पूर्व भाजपा विधायक नरेश कौशिक भी शामिल हैं। 15 आरोपियों में 5 अज्ञात हैं। 2 दिन पहले झज्जर पुलिस ने 3 आरोपियों की पहचान कर उनके ऊपर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया।
25 फरवरी को हुई थी हत्या
25 फरवरी को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बराही रेलवे फाटक के पास कार सवार बदमाशों ने फार्च्यूनर सवार राठी पर गोलीबारी कर दी। हमलावरों ने करीब 40 से 50 राउंड गोलीबारी की थी, जिसमें राठी और उनके सुरक्षाकर्मी जयकिशन की मौके पर मौत हो गई थी। वारदात को सुनियोजित तरीके अंजाम दिया गया था। हत्याकांड की जिम्मेदारी कपिल सांगवान ने ली थी, जो लंदन में बैठा है।