मथुरा: आश्रम में चाय पीने के बाद दो साधुओं की मौत, जांच में जुटी पुलिस
शनिवार को मथुरा के एक आश्रम में चाय पीने के बाद दो साधुओं की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई, जबकि तीसरे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतक साधुओं की पहचान 60 वर्षीय गुलाब सिंह और 61 वर्षीय श्याम सुंदर के रूप में हुई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गुलाब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्याम सुंदर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
तीसरा साधु अस्पताल में भर्ती
वहीं एक तीसरे साधु राम बाबू की हालत चाय पीने के बाद अचानक से बिगड़ गई। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी देते हुए SSP गौरव ग्रोवर ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
मृतक के भाई ने लगाया साधुओं को जहर देने का आरोप
मृतक गुलाब सिंह कोसी कालन पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाला दलौता गांव के रहने वाले थे। वहीं श्याम सुंदर और राम बाबू गोवर्धन पुलिस थाने के तहत आने वाले पेंठा गांव के निवासी थे। गोपाल दास के भाई ने आरोप लगाया है कि साधुओं को आश्रम के भीतर जहर दिया गया था, जिस कारण यह घटना हुई है। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले से जुड़े सबूत जुटाए हैं।
फॉरेंसिक टीम ने लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों साधुओं ने आश्रम में ही बंधी गाय के दूध से चाय बनाकर पी थी। इसके बाद इनकी तबियत खराब होनी शुरू हो गई। वहीं गुलाब सिंह के भाई टीकम ने आरोप लगाया है कि साधुओं को जहर खिलाकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि जब वो आश्रम में पहुंचे तो वहां जहरीली दवाइयों की बदबू आ रही थी। फॉरेंसिक टीम ने वहां रखे खाद्य पदार्थों के सैंपल ले लिए हैं।
जिलाधिकारी बोले- मामले की जांच जारी
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि उन्हें आश्रम में दो साधुओं की मौत और एक के घायल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद SSP ने मौके का मुआयना किया और मृत साधुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ये तीनों साधु गोवर्धन क्षेत्र में गिरिराज बाग के पीछे स्थित आश्रम में रहते थे।