इस लड़के के जज्बे को सलाम, ऑटिज़्म से पीड़ित होने के बावजूद करता है मॉडलिंग
आत्मविश्वास से भरपूर, शानदार रैंप वॉक और फ़ैशन की अद्भुत भावना की वजह से दिल्ली के रहने वाले 19 वर्षीय प्रणव बक्शी एक शानदार सुपर मॉडल हैं। आपको यह जानकार और भी हैरानी होगी कि वह ऑटिज़्म से पीड़ित हैं। ऐसे में प्रणव अपने जज़्बे की वजह से सबके लिए प्रेरणा हैं। ऑटिज़्म से पीड़ित प्रणव ने भारत का पहला पुरुष मॉडल बनने के रास्ते में सामाजिक कलंक और कई चुनौतियों का सामना किया है। आइए जानें।
क्या होता है ऑटिज़्म?
यह एक तरह का मानसिक रोग है। इस डिस्ऑर्डर से पीड़ित बच्चों का दिमागी विकास दूसरे बच्चों की तुलना में धीमा होता है। आमतौर पर ऑटिस्टिक बच्चे प्रतिक्रिया देने में अपेक्षाकृत ज़्यादा समय लेते हैं। इन बच्चों का आईक्यू लेवल अलग होता है।
दो साल की उम्र तक स्वस्थ थे प्रणव
जानकारी के लिए बता दें कि जन्म के दो साल बाद तक प्रणव पूरी तरह स्वस्थ थे। इसके बाद उनमे ऑटिज़्म के शुरुआती लक्षण दिखाई देने लगे। समय के साथ प्रणव के स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ है। प्रणव की माँ अनुपमा बक्शी कहती हैं, "जिस सहजता से वह बिना किसी पूर्व अनुभव के और अपनी स्वास्थ्य स्थितियों का मुकाबला करते हुए रैंप पर कैटवॉक करता है और फोटो के लिए पोज देता है, यह देखकर मुझे हैरानी होती है।"
इस तरह प्रणव को हुआ मॉडलिंग से प्यार
मॉडलिंग की तरफ़ प्रणव का आकर्षण 2016 में शुरू हुआ, जब उन्होंने विशेष आवश्यकताओं वाले व्यक्तियों के लिए रचनात्मक चिकित्सा के हिस्से के रूप में एक थिएटर कार्यशाला में भाग लिया। अनुपमा के अनुसार, आयोजकों ने उन्हें रैंप वॉक की अवधारणा के बारे में बताया और प्रणव को उससे सच में प्यार हो गया। अनुपमा कहती हैं कि हालाँकि, शुरू में वह हिचकिचा रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बेटे को मॉडलिंग कराने का फ़ैसला किया।
यहाँ तक पहुंचने के लिए प्रणव ने किया सभी बाधाओं का मुकाबला
शुरुआत में अनुपमा ने प्रणव का प्रतिनिधित्व करते हुए कई मॉडलिंग एजेंसियों में सैकड़ों ई-मेल भेजे, लेकिन उन्हें वहाँ से बहुत ख़राब प्रतिक्रिया मिली। अनुपमा का कहना है, "मैंने उन्हें सहानुभूति की वजह से अपने बेटे को पंजीकृत करने के लिए नहीं कहा। मैं चाहती थी कि हर कोई अपनी प्रतिभा और समर्पण पर ध्यान दे।" आख़िरकार विशेष कहानियों के साथ मॉडलों पर ध्यान देने वाली 'निंजास मॉडल मैनेजमेंट एजेंसी' ने प्रणव को साइन किया।
भले ही प्रणव नया है, लेकिन उसे अद्भुत प्रदर्शन मिला है: निंजा
निंजास मॉडल मैनेजमेंट फर्म के सुपर मॉडल और फ़ाउंडर निंजा सिंह कहते हैं, "जब मैं उनसे मिला तो उसमें आकर्षण था। भले ही वो मॉडलिंग में नए हों, लेकिन उन्हें पहले ही अद्भुत प्रदर्शन मिल चुका है। वे इससे बहुत उत्साहित हैं।"
रैंप वॉक करते प्रणव
बिना शक प्रणव हैं सबके लिए प्रेरणा
सामाजिक कलंक और चिकित्सकीय मुद्दों से लड़ने और मॉडलिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करके प्रणव ने साबित कर दिया है कि हमें कोई भी बाधा नहीं रोक सकती है। वह सबके लिए प्रेरणा हैं। उनके भविष्य के लिए हम शुभकामनाएँ देते हैं।