Page Loader
INS विक्रांत पर फंदे से लटका मिला 19 वर्षीय नौसैनिक का शव, आत्महत्या की आशंका
INS विक्रांत पर फंदे से लटकता मिला 19 वर्षीय नौसैनिक का शव (तस्वीर: ट्विटर/ @VivekSi85847001)

INS विक्रांत पर फंदे से लटका मिला 19 वर्षीय नौसैनिक का शव, आत्महत्या की आशंका

लेखन गजेंद्र
Jul 27, 2023
04:47 pm

क्या है खबर?

INS विक्रांत पर गुरुवार तड़के एक 19 वर्षीय नौसैनिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौसैनिक का शव फंदे से लटका मिला। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। आत्महत्या की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है और मामला दर्ज कराया गया है। विमान वाहक जहाज INS विक्रांत पर तैनात नौसैनिक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। वह अविवाहित बताया जा रहा है।

आत्महत्या

जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया

अमर उजाला के मुताबिक, भारतीय नौसेना ने घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है, जो पूरे मामले का पता लगाएगी। सूत्रों से जानकारी मिली है कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। नौसैनिक अग्निवीर नहीं, बल्कि नियमित कैडर का बताया जा रहा है। बता दें कि INS विक्रांत 45,000 टन का स्वदेशी विमानवाहक पोत है, जिसे कोचिन शिपयार्ड में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था।