गुड़गांवः नाबालिग से गैंगरेप कर सड़क पर छोड़ा, लिफ्ट देकर दो लोगों ने फिर किया रेप
क्या है खबर?
हरियाणा के गुड़गांव में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है।
यहां 30 जुलाई को एक 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया।
पुलिस ने कहा पीड़िता के पिता की शिकायत पर सोमवार को यह केस दर्ज किया गया है।
पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके इलाके के रहने वाले पांच लोगों ने उसकी बेटे के साथ रेप किया।
मंगलवार को मामले में पीड़िता के बयान दर्ज किए गए।
आरोप
पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी
यह मामला गुड़गांव के पुन्हाना पुलिस थाने का है। पुन्हाना के SHO ने बताया कि लड़की ने सोमवार को अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।
लड़की ने बताया कि उसके जानने वाले पांच लोग उसका अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया।
लड़की ने कहा कि उन लोगों ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
घिनौनी हरकत
मदद के बहाने फिर लूटी गई अस्मत
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसने वहां से गुजर रहे लोगों से घर जाने के लिए मदद मांगी। तब दो लोगों ने उसे अपनी कार में लिफ्ट देकर फिर उसके साथ गैंगरेप किया।
पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि लड़की घटना के अगले दिन उनके पुराने घर से मिली और वह सदमे में थी।
घरवालों के बार-बार पूछने पर उसने आपबीती बताई। इसके बाद पीड़िता के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दी।
जानकारी
महिला थाना को सौंपी गई जांच
पुलिस ने बताया कि इस मामले में सेक्शन अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। SHO ने बताया कि इस मामले की जांच महिला पुलिस थाने को सौंप दी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है।
पुराना मामला
अप्रैल में आया था ऐसा ही घिनौना मामला
गुड़गांव में अप्रैल में एक और ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने बताया कि लड़की की मां की मौत के बाद उसका पिता उसके साथ महीनों तक रेप करता रहा।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पिता हर रात शराब पीकर आता और उसका यौन शोषण करता।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को काउंसलिग सेंटर भेज दिया था।