
तमिलनाडु: 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, यौन हमले के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
क्या है खबर?
तमिलनाडु के कोयंबटूर में कक्षा 12 की एक छात्रा के आत्महत्या करने के बाद उसके शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। 31 वर्षीय इस शिक्षक पर छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर कोई कदम न उठाने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री एम स्टालिन ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और स्कूलों से ऐसी घटनाओं को रोकने को कहा है।
मामला
शिक्षक ने मार्च में विशेष कक्षा के दौरान की थी जबरदस्ती
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा पर फिजिक्स पढ़ाने वाले आरोपी शिक्षक मिथुन चक्रवर्ती (31) ने मार्च में एक विशेष कक्षा के दौरान यौन हमला किया था।
छात्रा ने मामले में स्कूल की प्रिंसिपल से शिक्षक की शिकायत भी की, लेकिन जब आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सितंबर में पीड़िता ने स्कूल छोड़ दिया।
हालांकि वह फिर भी सदमे से उबर नहीं पाई और गुरूवार को फांसी लगा ली।
सबूत
शिक्षक और पीड़िता की कथित व्हाट्सऐप चैट आई सामने
मामले में आरोपी शिक्षक और पीड़िता की कथित व्हाट्सऐप चैट भी सामने आई है।
न्यूज 18 के अनुसार, व्हाट्सऐप चैट में पीड़िता चक्रवर्ती से पूछ रही है कि उसने उसके साथ ऐसा क्यों किया और अगर उसे रोका नहीं गया तो क्या वो अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसा करेगा।
चक्रवर्ती कभी कोविड-19 वार्ड में होने तो कभी किसी तरह की "जीवन-मरण की स्थिति" में होने का दावा करके पीड़िता को प्रभावित करने की कोशिश करता है।
जानकारी
कॉल रिकॉर्डिंग में आरोपी ने जताया किए पर पछतावा
आरोपी और पीड़िता की एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है जिसमें चक्रवर्ती अपने किए पर पछतावा जताते हुए कह रहा है कि उसके बेदाग करियर में ऐसा पहली बार हुआ है और वह उसके मामले में स्लिप हो गया।
कार्रवाई
चक्रवर्ती और स्कूल प्रिंसिपल दोनों गिरफ्तार, POCSO लगाया गया
पुलिस ने आरोपी शिक्षक चक्रवर्ती को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि प्रिंसिपल मीरा जैक्सन फरार चल रही थी। रविवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
चक्रवर्ती पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और धारा 9(1) (बच्चों पर यौन हमला) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) भी लगाया गया है।
जैक्सन पर POCSO की धारा 21(2) (मामले को रिपोर्ट न करना) लगाई गई है।
प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री ने जताया घटना पर दुख, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्रा की आत्महत्या पर दुख व्यक्त किया और कहा कि कुछ मानवीय दानवों ने एक जान ले ली।
उन्होंने कहा, "कुछ लोगों की विकृति ने एक छात्रा की जान छीन ली। स्कूलों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई यौन शोषण न हो। हम आरोपियों को कानून के सामने पेश करेंगे और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।"
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।