
राजस्थान: टैंकर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले
क्या है खबर?
राजस्थान के बाड़मेर में आज एक बस और टैंकर की टक्कर में 12 लोग जिंदा जल कर मर गए। मारे गए लोग बस में सवार थे जो टैंकर से टक्कर के बाद धूं-धूं कर चल उठी।
घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिला और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद हैं।
सवारियों के अनुसार, टैंकर के उल्टे रास्ते पर आने के कारण ये हादसा हुआ।
हादसा
बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दर्दनाक घटना बाड़मेर में बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर हुई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस लगभग 10 बजे बालोतरा से निकली थी।
कुछ आगे जाकर उल्टी दिशा से एक टैंकर आ गया और दोनों में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर होते ही बस में आग लग गई। कुछ लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन बाकी लोग इसी में फंसे रह गए।
जान-माल का नुकसान
हादसे के समय बस में सवार थे 25 यात्री
जिस समय हादसा हुआ, बस में लगभग 25 लोग सवार थे। इनमें से 12 लोगों की जल कर मौत हो गई, वहीं बाकियों को समय पर बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। स्थानीय विधायक मदन प्रजापत और राज्य के वन मंत्री सुखराम बिश्नोई भी मौके पर मौजूद हैं।
घटना में बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई है।
प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले में जिलाधिकारी से बात कर सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, "
बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।"
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों की सलामती की दुआ की है।
दुख
लोकसभा अध्यक्ष ने भी जताया घटना पर दुख
राजस्थान से आने वाले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ''
बाड़मेर में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
अन्य कई नेताओं ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।
जानकारी
प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।