उत्तर प्रदेश: मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी अपराधी फाती असद
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश पुलिस को रविवार सुबह अपराध का खात्मा करने में बड़ी सफलता मिली है।
मथुरा में पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में 1 लाख रुपये का कुख्यात इनामी अपराधी फाती असद मारा गया।
हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर निवासी असद की मुठभेड़ में मौत की पुष्टि खुद मथुरा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) शैलष पांडे ने की है।
उन्होंने बताया कि असद ने पुलिस पर फायरिंग की थी। उसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसकी मौत हो गई।
मुठभेड
कैसे हुई मुठभेड़?
DIG पांडे ने बताया कि असद के बारे में गुप्ता सूचना मिली थी। पुलिस ने हाइवे थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। इसके बाद असद ने पुलिस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने असद को घायल हालत में अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
इतिहास
3 राज्यों में था असद का आतंक
DIG पांडे ने बताया कि असद का 3 राज्यों में आतंक था। पुलिस ने उस पर 1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या के 36 से ज्यादा ज्ञात मुकदमें दर्ज थे।
उन्होंने आगे बताया कि यह कुख्यात अपराधी अंतर्राज्यीय गिरोह छैमार का सरगना था और मथुरा से लंबे समय से वांछित था। असद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ही मथुरा पहुंचा था।