#NewsBytesExclusive: WPL में यूपी से खेलेंगी श्वेता, पिता बोले- लड़कों के साथ खेलकर खत्म किया डर
साहिर लुधियानवी ने कहा है- "हजार बर्क गिरे लाख आंधियां उठे, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।" अंडर-19 महिला टीम की सलामी बल्लेबाज 18 वर्षीया श्वेता सहरावत ने इस बात को सही साबित किया है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वारियर्स ने उन्हें 40 लाख रुपये में खरीदा है। न्यूजबाइट्स हिंदी ने श्वेता के पिता से उनके सफर, संघर्षों और निजी जीवन के बारे में बातचीत की। आइए जानें उन्होंने क्या-क्या कहा।
कैसे हैं श्वेता के आंकड़े?
अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज श्वेता ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्हें सात मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 99 की धमाकेदार औसत से 297 रन बना दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.43 का था। सात मुकाबलों में श्वेता ने तीन अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन था। पूरे विश्व कप में यह खिलाड़ी चार बार नाबाद रहीं और उन्होंने 50 चौके और दो छक्के भी लगाए।
सात साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था
श्वेता के पिता संजय सहरावत ने कहा, "श्वेता की बड़ी बहन क्रिकेट खेलने जाती थी। दोनों के बीच उम्र में सात साल का अंतर है। जब वह खेलने जाती तो उसे देख ये रोने लगती थी और कहती मुझे भी क्रिकेट खेलना है। हम डरते थे, क्योंकि इतनी छोटी उम्र में लेदर बॉल से खेलना आसान नहीं था। मैं उसे बैडमिंटन, टेनिस खेलने को कहता पर वह नहीं मानी और फिर उसने उसी उम्र से खेलना शुरू कर दिया"
बेटी को खेलता देखा तो देखते रह गया - संजय
श्वेता के पिता संजय ने आगे कहा, "मैं उसे एक दिन एकेडमी ले गया और उसे बल्ला दे दिया। यह लड़कों की एकेडमी थी और कोच ने श्वेता के लिए गेंदबाजी करने को कहा। मुझे उसका पहला शॉट आज भी याद है। अंडर-14 लड़कों के खिलाफ निडर होकर खेलने वाली बच्ची को देखकर मैं हैरान रह गया। अगले दिन मैंने उसे सभी किट दिलवाए और उसकी क्रिकेट यात्रा शुरू हो गई।"
12 साल की उम्र में दिल्ली की सीनियर टीम का ट्रायल दिया
संजय ने हमें बताया कि 12 साल की उम्र में श्वेता ने दिल्ली की सीनियर महिला ट्रायल में भाग लिया था। वह आठवीं क्लास में थी जब उसका चयन अंडर-16 के लिए हो गया था। तब तक वह सारे स्पोर्टस खेलती थी, लेकिन उसके बाद उसने केवल क्रिकेट पर फोकस किया। उन्होंने कहा, "जिस एकेडमी में वह खेलती वहां केवल दो लड़कियां थीं। चार साल तक वह लड़कों के साथ खेली और इससे उसका डर खत्म हो गया।"
पढ़ाई के कारण छूटने वाला था अंडर-19 शिविर
पिछले साल मई में श्वेता ने राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को एक पत्र लिखा था। जिसमें कहा गया था कि वह बारहवीं के कारण महिला अंडर-19 शिविर में नहीं आ पाएंगी, लेकिन लक्ष्मण ने उन्हें कुछ दिनों के लिए शिविर में भाग लेने को कहा। श्वेता 3 जून को कैंप से जुड़ीं और कुछ मैच खेले। आखिरी मैच में उन्होंने शतक लगाया और NCA की टीम के लिए चुनी गई।
"हमने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी "
इस बारे में श्वेता के पिता ने लक्ष्मण का धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, "हमने तो उम्मीद छोड़ दी थी। यह लक्ष्मण सर ही थे, जिन्होंने हमारी बेटी को दो या तीन दिनों के लिए भेजने के लिए राजी किया। वह सिर्फ उसकी बल्लेबाजी देखना चाहते थे। ऐसा नहीं होता तो शायद मेरी बेटी आज जहां है, वहां शायद नहीं पहुंच पाती।"
ऐसी है यूपी की टीम
श्वेता को आगामी WPL ने इन खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा। बल्लेबाज: श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे और सिमरन शेख। गेंदबाज: शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़ और लॉरेन बेल। विकेटकीपर: एलिसा हीली और लक्ष्मी यादव। ऑलराउंडर: सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, ग्रेस हैरिस और देविका वैद्य। बता दें, WPL का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में आयोजित होगा।