#NewsBytesExclusive: जानिए कैसे तैयार हुई 'बंदिश बैंडिट्स', डायरेक्टर आनंद तिवारी ने सुनाए दिलचस्प किस्से
क्या है खबर?
कोरोना काल में लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से काफी जुड़ गए हैं। वहीं एक के बाद एक लगातार कई वेब सीरीज और फिल्में भी रिलीज की जा रही हैं। अब अभिनेता और डायरेक्टर आनंद तिवारी भी अपनी वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हो रहे हैं।
उन्होंने अपनी इस वेब सीरीज को लेकर न्यूजबाइट्स से खास बातचीत में कई दिलचस्प बातें की। साथ ही उन्होंने सिनेमा को लेकर अपने जुनून के बारे में भी बताया।
कहानी
ऐसी है बंदिश बैंडिट्स की कहानी
आनंद ने बताया कि इसकी कहानी जोधपुर के रहने वाले लड़के राधे राठौर की है। किसी वजह से उसकी जिंदगी मुंबई में पली-बढ़ी लड़की पॉप-स्टार तमन्ना से जुड़ जाती है।
म्यूजिक को लेकर इन दोनों के रुझान बिल्कुल विपरित हैं। जहां राधे संगीत को एक अनुशासन और इबादत मानता है। वहीं तमन्ना मानती है कि संगीत लोगों तक पहुंचना चाहिए और जो लोगों तक नहीं पहुंच रहा वह संगीत ही क्या।
इस दौरान प्यार, तकरार और खूब ड्रामा होता है।
विचार
इस तरह आया 'बंदिश बैंडिट्स' बनाने का विचार
'बंदिश बैंडिट्स' की कहानी के बारे में आनंद ने बताया कि इस कहानी को बनाने का आइडिया उन्हें युवाओं की जद्दोजहद देखकर मिला। जैसे, वह कैसा हिन्दुस्तान चाहते हैं? कैसा इश्क चाहते हैं? कैसी उड़ान उन्हें चाहिए? आदि। ऐसी चीजों के कारण इसे बनाने का विचार आया।
आनंद ने कहा, "साथ ही हमने शास्त्रीय संगीत को जितना भी समझा और इसके समर्पण को देखा, तो सोचा क्यों न इसे कहानी में उतारा जाए। इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।"
स्टार कास्ट
सैकड़ों ऑडिशन्स के बाद फाइनल हुई स्टार कास्ट
इस सीरीज में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं।
आनंद ने बताया कि ऋत्विक और श्रेया को फाइनल करने से पहले उन्होंने इस किरदार के लिए सैकड़ों लोगों के ऑडिशन लिए। इसके कई राउंड्स होने के बाद ऋत्विक और श्रेया ही इन किरदारों में बिल्कुल फिट बैठे। जबकि बाकी स्टार कास्ट स्क्रिप्ट पढ़ते ही इसमें काम करने के लिए राजी हो गई थी।
बॉन्डिंग
बेहद दिलचस्प है आनंद और नसीरुद्दीन शाह की बॉन्डिंग
आनंद ने नसीरुद्दीन के साथ बहुत थिएटर किया है।
उनके साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर आनंद ने कहा, "वह (नसीरुद्दीन) किसी भी परफॉर्मेंस को बेहद गहराई से समझते हैं, यह कुछ ऐसा है कि आप किसी झील से दरिया में आ गए हैं।"
आनंद, नसीरुद्दीन को अपना गुरु मानते हैं, जिनसे वह हमेशा बहुत कुछ सीखते आए हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि नसीरुद्दीन के आस-पास रहना ही क्लासरूम है, इसलिए उन्हें कभी एक्टिंग स्कूल जाने की जरूरत नहीं पड़ी।
माध्यम
हर माध्यम से कलाकार अपनी कला को दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं- आनंद
आनंद ने कहा, "आज मनोरंजन का एक स्रोत डिजिटल प्लेटफॉर्म भी है। ऐसे में हर भाषा के डायरेक्टर, एक्टर इसके साथ जुड़ रहे हैं। इससे जुड़ने का एक कारण यह भी है कि टैलेंटेड लोग खुद को सीमित न रखकर हर तरह का काम करना चाहते हैं।"
उनका कहना है कि हर कलाकार अपनी कला दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं और वह दर्शक अलग-अलग जगह बैठे हैं। इसलिए जितने भी माध्यम खुलेंगे हर कलाकार वहां अपनी कला का प्रदर्शन करेगा।
बयान
हर जगह मिल रहा है नए कलाकारों को मौका
नए कलाकारों पर आनंद ने कहा, "इंडस्ट्री में कई चेहरे लॉन्च हो चुके हैं। छोटा पर्दा हमेशा नए कलाकारों को मौका देता है। अब डिजिटल प्लेटफॉर्म भी नए चेहरों को अवसर दे रहा है। अगर दर्शक इन्हें पसंद करेंगे तो ये आगे काम कर पाएंगे।"
काम
इस वजह से पर्दे पर कम नजर आते हैं आनंद
'उड़ान', 'काइट्स' और 'गो गोआ गॉन' जैसी फिल्मों में एक्टर के तौर पर काम कर चुके आनंद का कहना है कि वह जो भी काम करते हैं, उसमें बहुत एन्जॉय करते हैं। चाहे अभिनय हो या निर्देशन।
आनंद ने कहा, "पिछले चार-पांच सालों से मैं अपने लेखन पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। निर्देशक को शूटिंग के अलावा भी बहुत सारी चीजों पर ध्यान देना होता है। इसलिए मैं एक्टर के तौर पर अभी पर्दे पर कम दिखता हूं।"
बचपन
शर्मीले स्वभाव के चलते फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गए आनंद
आनंद का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री से उनका लगाव कहीं न कहीं इस वजह से भी है कि वह बचपन में बहुत शर्मिले बच्चे थे।
वह कहते हैं, "अक्सर सभी बच्चे अपनी बातें पूरी कह जाते थे और मैं अपनी बात कभी खत्म ही नहीं कर पाता था। इसलिए मैंने कहानियों का सहारा लेना शुरु किया।"
इसके बाद उन्हें इसमें दिलचस्पी होने लगी और वह आज भी दुनिया के सामने अपनी बात कहानियों के जरिए रख रहे हैं।
OTT का भविष्य
हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाएगा डिजिटल प्लेटफॉर्म- आनंद
वेब सीरीज और डिजिटल प्लेफॉर्म के भविष्य पर आनंद ने कहा कि एक वक्त था जब किसी को पता ही नहीं होता था कि ये वेब सीरीज क्या होती हैं। आज कई बडे़-बड़े नाम इसके साथ जुड़ चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा, "आने वाले समय में डिजिटल प्लेफॉर्म भी हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका होगा और अगले एक-दो सालों में लोग इसके भविष्य को लेकर सवाल भी नहीं किया करेंगे।"
रिलीज
इस दिन अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो रही है 'बंदिश बैंडिट्स'
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी 'बंदिश बैंडिट्स' को अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने निर्मित और रचित किया है। इसमें शंकर, एहसान, लॉय ने म्यूजिक दिया है।
इस वेब सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स दिखाए जाएंगे। यह 4 अगस्त को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
कुछ समय पहले ही 'बंदिश बैंडिट्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे फिलहाल दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है।