#NewsBytesExclusive: आशुतोष उज्जवल को पहली बार में कैसे मिल गई YRF की फिल्म? सुनाया पूरा किस्सा
विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्की भजन कुमार के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म में भजन कुमार के दोस्त सर्वेश्वर ने भी खास ध्यान खींचा। यह किरदार आशुतोष उज्जवल ने निभाया है। यह आशुतोष की पहली फिल्म है। उन्होंने यशराज फिल्म्स (YRF) से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की है। अब न्यूजबाइट्स हिंदी से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि यह कैसे मुमकिन हुआ।
आशुतोष के लिए यशराज से डेब्यू करने से ज्यादा अहम है ये बात
यशराज फिल्म्स में काम करना ज्यादातर कलाकारों का सपना होता है। इसके लिए कलाकार कई सालों तक कोशिश करते रहते हैं। आशुतोष फिल्मों में डेब्यू या यशराज के साथ डेब्यू से ज्यादा बड़ी बात किसी और बात को मानते हैं। उनके लिए इनसे ज्यादा अहम वहां जमे रहना है। उन्होंने कहा, "यहां पहला काम हो सकता है, किस्मत से मिल जाए, लेकिन उसके बाद ज्यादा मुश्किलें आती हैं और यह सबके साथ होता है, चाहे कोई कितना बड़ा स्टार हो।"
नौकरी छोड़ गांव लौट गए थे अभिनेता, फिर मिला YRF का संदेश
आशुतोष रायबरेली के रहने वाले हैं। वह पहले मीडिया में काम करते थे। कोरोना से पहले अपना कुछ शुरू करने के लिए वह नौकरी छोड़कर अपने गांव चले गए। तभी कोरोना और लॉकडाउन ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया। इसके बाद वह नोएडा वापस आए और यूट्यूब पर सक्रिय हो गए। एक दिन उन्हें यशराज फिल्म्स की कास्टिंग टीम की ओर से एक मैसेज आया और इस भूमिका का प्रस्ताव दिया गया।
मैसेज को किसी की शरारत समझ रहे थे आशुतोष
आशुतोष को इस मैसेज पर यकीन नहीं था। हालांकि, मैसेज आधिकारिक अकाउंट से आया था, इसलिए वह ये तो मान गए कि यह फर्जी नहीं है, लेकिन उन्हें लगा कोई उनके साथ मसखरी कर रहा है। बात आगे बढ़ी और आशुतोष को ऑडिशन के वीडियो भेजने के लिए कहा गया। उन्होंने 50-60 वीडियोज कास्टिंग टीम को भेजे। हर तरह की भावनाओं के लिए उनका ऑडिशन हुआ और पूरी तसल्ली के बाद उन्हें इस किरदार के लिए तय कर लिया गया।
आशुतोष के लिए लिखा गया था सर्वेश्वर का किरदार
आशुतोष ने कहा, "सबकुछ होने के बाद भी मुझे यकीन नहीं हो रहा था और मैंने सहायक निर्देशक से पूछा मेरा चयन हो गया है ना?" शूटिंग शुरू होने पर उन्हें पता चला कि निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे और उनके वीडियो देखते रहते थे। आशुतोष के वीडियो देखकर सर्वेश्वर के किरदार में उनके मन में आशुतोष की छवि छप चुकी थी। यह किरदार उन्होंने आशुतोष के लिए ही तैयार किया था।
विक्की कौशल से खूब सुनीं कहानियां
आशुतोष के लिए फिल्म सेट पर काम करने का यह पहला अनुभव था। इस दौरान उन्हें एक नई दुनिया देखने को मिली। उन्होंने कहा कि जैसे लोग कहते हैं कि हीरो अपना शॉट देकर अपने वैनिटी में चले जाते हैं और किसी से बात नहीं करते, ऐसा बिल्कुल नहीं था। सभी कलाकार आपस में खूब बातें करते थे। विक्की फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उनसे कई कहानियां सुनने को मिलीं और अंदर की बातें पता चलीं।
परिवार समेत मुंबई में बसना कितना मुश्किल?
परिवार की जिम्मेदारियों के साथ मुंबई में काम शुरू करने की आर्थिक मुश्किलों पर भी आशुतोष ने बात की। उन्होंने बताया कि अगर पैतृक घर में परिवार को रखने की सुविधा हो तो ऐसा किया जा सकता है। हालांकि, वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे। उन्होंने कहा, "मेरे परिवार ने मेरा बहुत सहयोग किया है। इसके अलावा किसी को भी भौतिक चीजों का लालच नहीं है। फिजूलखर्ची न होने से कम बजट में भी परिवार चल जाता है।"
विलेन बनना चाहते हैं आशुतोष
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के बाद कुछ अन्य प्रोजेक्ट के लिए भी आशुतोष से संपर्क किया गया है। हालांकि, उनका मानना है कि जब तक फिल्म शुरू न हो जाए, कुछ भी तय नहीं माना जा सकता, इसलिए अभी वह आने वाले प्रोजेक्ट पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। अपनी पसंद की भूमिकाओं पर उन्होंने कहा, "मैं तो हर तरह के किरदार करना चाहता हूं, जितने भी मुमकिन हों। हां, नकारात्मक भूमिकाओं के प्रति मेरा ज्यादा मोह है।"
अभिनय पर कही दिलचस्प बात
अभिनय के बाद जिंदगी में आए बदलाव पर आशुतोष ने दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अपने देश में देखा जाए तो हर कोई अभिनय कर रहा है। आप मीडिया में हैं, वहां एंकर अभिनय कर रहे हैं। घर में हम अच्छे बच्चे बनने का अभिनय करते हैं, पापा लोग पापा बनने का अभिनय करते हैं। उसी अभिनय के लिए जब पैसे और पहचान मिलने लग जाए तो लगता है कुछ अलग हो गया।"
फिल्म के लिए लगातार मिल रहीं बधाइयां- आशुतोष
फिल्म आने के बाद से आशुतोष को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। इससे वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, "मेरे दोस्त और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के अलावा अपरिचित लोग भी मुझे मैसेज कर रहे हैं। ऐसा कम ही होता है कि पहली फिल्म इतने बड़े बैनर के साथ हो और उसमें भी अहम भूमिका हो, इसलिए कई लोगों को यकीन भी नहीं हो रहा था। लोगों की प्रतिक्रिया से लग रहा है कि कुछ अच्छा हो गया है।"