जोया बनाएंगी 'गली बॉय' का सीक्वल, बताया- कौन सा एक्टर रैपर के रोल में नहीं फिट
क्या है खबर?
बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल बनाने का चलन जोरों पर है।
सीक्वल के तौर पर दर्शकों को कई अच्छी फिल्में देखने को मिली हैं।
इसी कड़ी में एक और सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी गई है।
यकीनन, इस फिल्म का नाम सुनकर फैन्स को काफी खुशी होने वाली है।
दरअसल, पिछले महीने रिलीज़ हुई 'गली बॉय' के सीक्वल की घोषणा फिल्म की निर्देशक ज़ोया अख्तर ने कर दी है।
जानकारी
फरहान अख्तर नहीं होंगे सीक्वल फिल्म का हिस्सा
डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में जोया ने बताया कि 'मेरा और फिल्म की को-राइटर रीमा कागती का मानना है कि हिप-हॉप के बारे में दर्शकों को अभी बहुत कुछ बताना है। ऐेसे में इस विषय पर एक और फिल्म की योजना की जा रही है।'
इस दौरान जोया ने यह भी बताया कि 'फरहान अख्तर इसके सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे।'
जोया का कहना है कि 'फरहान 'गली बॉय' में फिट नहीं बैठते।'
बयान
'दर्शकों को फरहान को रैपर के किरदार में स्वीकारना मुश्किल'
ज़ोया ने यह भी कहा कि 'रॉक ऑन' मेें दर्शक फरहान को अलग तरह के संगीत में परफॉर्म करते देख चुके हैं। ऐसे में अगर वह रैपर का किरदार निभाते दिखेंगे तो दर्शकों के लिए अचानक यह एक तरह का झटका होगा।
बॉक्स ऑफिस
100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी 'गली बॉय'
गौरतलब है कि 'गली बॉय' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने आसानी से 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी।
इसके गाने और रैपिंग, हर किसी की जुबां पर अभी भी चढ़ेे हुए हैं। 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम किरदार में थे।
फिल्म में आलिया-रणवीर के अभिनय को प्रशंसकों द्वारा काफी सराहा गया था। रणवीर ने फिल्म के लिए रैपिंग भी सीखी थी।
कास्ट
मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स पर आधारित थी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित थी।
इसके लिए रणवीर ने रैप गाने का तरीका खुद रियल रैपर डिवाइन ने सीखा था।
हालांकि फिल्म के सीक्वल की पुष्टि खुद जोया ने कर दी है। ऐसे में यह देखना दिलचलस्प होगा कि फिल्म में जोया लीड कास्ट के तौर पर किसे साइन करती हैं।
वहीं, सबसे अहम बात यह होगी कि इसका सीक्वल 'गली बॉय' जितना ही दर्शकों को पसंद आएगा या नहीं!