जीनत अमान ने युवा प्रेमियों को दी सलाह, बताया मां-बाप न मानें तो क्या करें
दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। अभिनेत्री ने जब से इंस्टाग्राम पर कदम रखा है, वह अपने प्रशंसकों से साथ जुड़ी रहती हैं। आज वैलेंटाइन डे के मौके पर अभिनेत्री ने युवा प्रेमियों को डेटिंग के लिए सलाह दी है। अभिनेत्री ने ये सलाह उन प्यार करने वालों को दी है, जिनका परिवार जाति, धर्म, वर्ग या अन्य कारण के चलते उनके साथी को पसंद नहीं करता। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कुछ कहा।
पोस्ट साझा कर कही दिल की बात
जीनत ने लिखा, 'अगर आपका परिवार जाति, वर्ग, धर्म, लिंग या ऐसा कोई अन्य कारण देकर आपके रिश्ते का विरोध करता है तो उन्हें चुनौती दें, लेकिन अगर वे किन्हीं मजबूत कारणों से आपके साथी को नापसंद करते हैं तो उनकी बात सुनें।' अभिनेत्री कहती हैं कि वह यह नहीं कह रही कि माता-पिता हमेशा सही हैं, लेकिन वह एक खोया हुआ नजरिया दे सकते हैं। कई बार उन्हें लगता है कि काश वह अपनी मां की बात सुनतीं।
पहली बार डेटिंग करने वालों को दी ये सलाह
अभिनेत्री ने उन लोगों को भी खास सलाह दी, जिन्होंने पहली बार किसी को डेट करना शुरू किया है। वह लिखती हैं, 'रिश्ते के शुरुआती कुछ महीने आपको आपकी समझ से ही दूर कर देंगे। यह आमतौर पर मोह और वासना के चलते होता है, इसे प्यार समझने की गलती न करें। उत्साह की कमी हो जाए तो लंबे समय में शारीरिक संबंध, पैसे और मीठी-मीठी बातें भी बेकर हैं। इनका महत्व है पर कंपैटिबिलिटी जरूरी होती है।'
खुद को ही डेट कर रही हैं अभिनेत्री
जीनत आगे बोलीं 'इन दिनों मैं खुद को डेट कर रही हूं। मैं अपने लिए वे सब करती हूं जो एक प्यार करने वाला साथी करता है। वो भी किसी दूसरे इंसान के खर्राटों को बिना सुना।' अभिनेत्री कहती हैं कि अब उन्हें एहसास है कि प्यार में कुछ भी नहीं दिया जाता है। अगर आपको कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिल रहा है, जो आपसे उतना प्यार कर सके, जिसके आप हकदार हैं तो आपको खुद से प्यार करना चाहिए।
इस फिल्म में से वापसी कर रहीं जीनत
जीनत अब फिल्म 'बन टिक्की' से पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फराज आरिफ अंसारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अभय देओल और शबाना आजमी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इसकी कहानी अभय के किरदार के इर्द-गिर्द घूमेगी, वहीं जीनत और शबाना की भूमिका कहानी के लिए अहम होगा। यह फिल्म डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के होम प्रोडक्शन 'स्टेज 5' में बन रही पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग बीते साल नवंबर में शुरू हो चुकी है।