वेब सीरीज 'शब्द- रीत और रिवाज' का ट्रेलर जारी, जानिए कब होगी रिलीज
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म जी5 ने अपनी हिंदी ओरिजिनल वेब सीरीज 'शब्द- रीत और रिवाज' की घोषणा करने के बाद इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। पंजाब में फिल्माए गए 6 एपिसोड वाली इस सीरीज का निर्देशन अमित गुप्ता ने किया है, जबकि इसका निर्माण रस्क मीडिया द्वारा हुआ है। मिहिर आहूजा और सुविंदर विक्की मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसकी कहानी पिता-पुत्र के भावुक रिश्ते, पीढ़ीगत अपेक्षाओं और पहचान बनाने के लिए जरूरी साहस को दिखाने का दावा करती है।
ट्रेलर
भावुक करता है 'शब्द- रीत और रिवाज' का ट्रेलर
'शब्द- रीत और रिवाज' के ट्रेलर की 16 साल के गुप्पी सिंह होती है जिसे हकलाने की गंभीर समस्या है। वह फुटबॉल मैच खेलने का सपना देखता है। उसके पिता हरमिंदर सिंह, एक सम्मानित रागी गायक हैं और चाहते हैं कि उनका बेटा भी इसी प्रोफेशन में आए। यहीं से कहानी भावनात्मक मोड़ लेती है जिसके चलते पिता-पुत्र दोनों को अपने डर, निराशा और कमजोरियों का सामना करना पड़ता है। सीरीज 6 फरवरी को स्ट्रीम हाेने के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए 'शब्द- रीत और रिवाज' का ट्रेलर
In a clash of dreams and legacy, will the son’s aspirations win, or will the father’s inheritance prevail?#ShabadReetAurRiwaaz, premieres 6th Feb, only on #ZEE5#ShabadReetAurRiwaazOnZEE5 #SuvinderPal #MihirAhuja #TaranjitKaur @maahijain1707 @ZEE5India @ZEE5Global pic.twitter.com/WGMLiDhR2T
— ZEE5Official (@ZEE5India) January 28, 2026