Page Loader
सलमान खान के नक्शे कदमों पर चलीं जरीन खान, करने जा रही हैं यह शुरुआत

सलमान खान के नक्शे कदमों पर चलीं जरीन खान, करने जा रही हैं यह शुरुआत

Apr 17, 2020
04:27 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म 'वीर' से की थी। इसके बाद भी वह कई फिल्मों का हिस्सा बनी, लेकिन उनका करियर पटरी पर नहीं आ पाया। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के साथ हमेशा कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। अब खबर आई है कि जरीन अपना यूट्यूब टैनल शुरु करने जा रही हैं।

यूट्यूब

निजी जिंदगी के किस्से बताएंगी जरीन

अपने इस चैनल के जरिए वह अपने बॉलीवुड सफर से लेकर निजी जिंदगी के बारे में कई दिलचस्प किस्सों पर चर्चा करती हुई नजर आएंगी। इस पर दर्शकों को उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा। जो इससे पहले शायद ही किसी ने कभी देखा होगा। वहीं दूसरी ओर जरीन भी अपने इस चैनल के जरिए निजी तौर पर फैंस के साथ जुड़ना चाहती हैं। इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

उत्सुकता

अपने यूट्यूब चैनल को लेकर बहुत खुश हैं जरीन

जरीन ने अपने यूट्यूब चैनल को लेकर कहा, "मैं काफी समय से इस चैनल को शुरु करने के बारें में सोच रही थी। लोग मुझे लगातार मैसेज करके इसकी शुरुआत के बारे में पूछते रहते थे।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए यह तकनीकी रूप से थोड़ा मुश्किल था। इसलिए इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग गया। अब आखिरकार मैं इसे लॉन्च करने जा रही हूं और अपने यूट्यूब चैनल को लेकर बहुत खुश हूं।"

बयान

"वास्तविक जरीन को जानने का मिलेगा मौका"

जरीन ने आगे बताया कि वह उनके इस चैनल में असली जरीन खान को दिखाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा, "इस चैनल में फैंस सिर्फ एक अभिनेत्री के तौर पर ही मुझे नहीं देखेंगे, बल्कि मेरी जिंदगी के दूसरे पहलूओं को भी दिखाया जाएगा। जो मैं वास्तविक जिंदगी में हूं। मेरे लिए फैंस के साथ जुड़ने का यह एक खास मौका है और मेरे प्रशंसकों के लिए यह जानने का मौका है कि जरीन वास्तव में कैसी हैं।"

अन्य सितारे

ये सितारे जरीन से पहले ही शुरु कर चुके हैं अपना यूट्यूब चैनल

गौतलब है कि जरीन खान के अलावा कुछ ही दिन पहले सुपरस्टार सलमान खान ने अपना यूट्यूब चैनल 'बीइंग सलमान खान' लॉन्च करने की जानकारी दी है। आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, दिशा पटानी और वरुण धवन जैसे सितारे पहले ही यूट्यूब पर अपने चैनल के साथ कदम रख चुके हैं। कार्तिक ने हाल ही में अपने चैनल पर एक शो 'कोकी पूछेगा' भी शुरु कर दिया है। इसके वह कोरोना वॉरियर्स और सर्वाइवर का इंटरव्यू लेते नजर आते हैं।