जरीन खान बोलीं- बॉलीवुड में प्रतिभा नहीं, दोस्ती के आधार पर मिलता है काम
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। अभिनेत्री 2010 में आई फिल्म 'वीर' में सलमान के साथ नजर आई थीं और इसके बाद से ही वह सुर्खियों में छा गई थीं। हाल ही में जरीन ने खुलासा किया कि बॉलीवुड में लोग प्रतिभा से ज्यादा दोस्ती के आधार पर काम देते हैं। साथ ही उन्होंने सलमान के साथ काम करने को लेकर बात की।
अपनी जगह बनाना जरीन के लिए था कठिन
जरीन ने रेडिट पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने तक की बात की। अभिनेत्री का कहना था कि वह इंडस्ट्री से नहीं थी और इसलिए उनके लिए यहां अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल था। जरीन ने बताया कि इंडस्ट्री में लोगों की उनकी प्रतिभा की बजाय अपनी दोस्ती के आधार पर काम मिलता है, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता है।
इंडस्ट्री में नहीं है जानकार- जरीन
जरीन से इस दौरान कहा गया कि उन्हें इंडस्ट्री में अपने जानकार होने की वजह से करियर बनाने में आसानी रही होगी तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार करते हुए कहा कि उन्हें कभी इसका फायदा नहीं मिला। जरीन ने कहा, "नहीं, यहां आप गलत हैं। मेरा सच में इंडस्ट्री में बहुत सारे लोगों के साथ संपर्क नहीं हैं और मैं खुद भी ऐसा नहीं करती हूं। वास्तव में मुझे नहीं पता कि छोटी-छोटी बातें कैसे की जाती हैं।"
सलमान संग काम करने का अनुभव डराने वाला- जरीन
जरीन 'वीर' से सलमान के साथ डेब्यू कर रही थीं तो दूसरी ओर कैटरीना कैफ के साथ उनके लुक की तुलना हो रही थी। ऐसे में वह न सिर्फ सुर्खियों में आ गईं बल्कि उन्हें इसके चलते काफी परेशानी भी हुई। अभिनेत्री ने सलमान के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में कहा कि यह डराने वाला था। जरीन का कहना था कि पहली फिल्म में राजकुमारी यशोधरा की भूमिका निभाना उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार था।
वजन के चलते हुईं ट्रोलिंग का शिकार
जरीन स्कूल और कॉलेज के दौरान अपने बढ़े हुए वजन के चलते कभी ट्रोलिंग का शिकार नहीं हुई थीं, लेकिन जब वह इंडस्ट्री में आई तो उन्हें काफी ताने सुनने पड़े। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने बताया था कि जब उनका वजन 100 किलो था तो उन्हें कभी ट्रोल नहीं किया गया, लेकिन फिल्मों में आने के बाद जब उनका वजन आधा हो गया तो उन्हें लोग मोटी कहकर ट्रोल करते हैं।
ऐसा रहा फिल्मी सफर
जरीन 2010 में आई 'वीर' के बाद कई फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली। अभिनेत्री 'हाउसफुल 2', 'हेटस्टोरी 3', 'अक्सर 2' जैसी फिल्मों में नजर आई हैं तो उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' और 'डाका' भी की है। उन्होंने 'चाणक्य' से तेलुगू फिल्मों में भी कदम रखा था। जरीन आखिरी बार 2021 में आई फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में नजर आई थीं।