हर छोटी बात के लिए सलमान पर निर्भर नहीं रह सकतीं जरीन, कहीं ये बातें
अभिनेत्री जरीन खान भले ही लंबे समय से बॉलीवुड में हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने इंडस्ट्री में खुद की कोई पहचान नहीं बनाई है। जरीन को बॉलीवुड में सलमान खान लेकर आए थे। सलमान ने उसके बाद भी जरीन को मौके दिए, लेकिन जरीन अपना जादू नहीं चला पाईं। हाल ही में जरीन ने कहा कि बहुत से लोगों को लगता है कि वह अब भी सलमान पर निर्भर हैं, जबकि ऐसा नहीं है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
जरीन ने अदा किया सलमान का शुक्रिया
हिन्दुस्तान टाइम्स से हालिया बातचीत में जरीन ने कहा, "बहुत से लोगों की अब भी यह धारणा है कि सलमान मेरी मदद करते रहे हैं। मैं सलमान का शुक्रिया अदा करती हूं, क्योंकि उन्होंने ही मुझे इंडस्ट्री में घुसने का मौका दिया, लेकिन मेरा संघर्ष तब शुरू हुआ, जब मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनी। उस समय मैं कुछ नहीं जानती थी।" जरीन ने यह भी कहा, "जब तक आप ए-लिस्टर नहीं होंगे, लोग आपका इंतजार नहीं करेंगे।"
सलमान के भरोसे नहीं चल रही जरीन की गाड़ी
जरीन ने कहा, "सलमान बेहद व्यस्त रहते हैं। मैं हर छोटी बात के लिए सलमान और उनके भाइयों के भरोसे नहीं बैठ सकती। आज तक बहुत से लोग सोचते हैं कि मैं जो भी काम करती हूं, वह सलमान के जरिए होता है, जबकि यह सच नहीं है।" उन्होंने कहा, "सलमान एक दोस्त हैं और बस एक फोन कॉल दूर हैं, लेकिन मैं उन्हें परेशान नहीं करती हूं। ऐसा करना मेरे संघर्ष, कड़ी मेहनत को कमजोर करता है।"
"इंडस्ट्री में मुझे अपना हुनर दिखाने की इजाजत नहीं मिली"
जरीन कहती हैं, "मेरे पिताजी ने हमें छोड़ दिया था, इसलिए मैं ही थी जिसने अपने परिवार की जिम्मेदारी ली। मेरे पास मेरी मदद करने या मेरा मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था।" उन्होंने कहा, "कई बार ऐसा भी हुआ, जब मैंने इंडस्ट्री में खुद को खोया हुआ महसूस किया। मैं अच्छा काम करना चाहती थी, लेकिन मुझे अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने की अनुमति नहीं मिली। लोगों ने अनुमान लगा लिया कि मैं बस खूबसूरत हूं। इससे ज्यादा कुछ नहीं।"
जरीन ने खोली थी फिल्मकारों की पोल
इससे पहले जरीन ने कहा था, "काम के लिए फिल्ममेकर बोल्ड तस्वीरों की डिमांड करते हैं। OTT प्लेटफॉर्म पर भी लोग बड़े चेहरे को देखना चाहते हैं। मुझे जो भी प्रोजेक्ट मिलता है, उसके लिए मुझसे हॉट तस्वीरें दिखाने को कहा जाता है या तो बोल्ड सीन से भरे प्रोजेक्ट ही मिलते हैं।" उन्होंने कहा था, "मैं अब तब तक अभिनय नहीं करूंगी, जब तक मुझे मेरी पसंद का प्रोजेक्ट नहीं मिल जाता, जिसे करने में मैं सहज महसूस करूं।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ना सिर्फ जरीन, बल्कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी सलमान की फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। स्नेहा उल्लाल की एंट्री सलमान ने ही कराई थी। डेजी शाह को सलमान ने 'जय हो' तो अथिया शेट्टी को 'हीरो' से बॉलीवुड में ब्रेक दिया था।