इन बायोपिक फिल्मों का इंतजार, पर्दे पर दिखेगी किशोर कुमार से युवराज सिंह तक की कहानी
बायोपिक फिल्में बॉलीवुड को हमेशा से लुभाती रही हैं। अब तक असल जिंदगी की कई शख्सियतों के जीवन को पर्दे पर उतारा जा चुका है और उनमें से ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों ने सिर आंखों पर बैठाया है। आने वाले दिनों में भी बॉलीवुड बायोपिक फिल्मों से गुलजार रहेगा। दिवंगत गायक और अभिनेता किशोर कुमार से लेकर स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह तक के जीवन पर फिल्म बन रही है। एक नजर आने वाली बायोपिक फिल्मों पर।
युवराज सिंह पर फिल्म
युवराज की जिंदगी बड़े पर्दे पर देखने का वक्त आ गया है। एक ऐसे क्रिकेटर, जो साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान कैंसर से जूझते हुए वर्ल्ड कप खेलते रहे थे और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर क्रिकट के मैदान में वापसी कर चुके युवराज की कहानी अब बड़े पर्दे पर आएगी। उनकी बायोपिक का ऐलान इसी साल अगस्त में हुआ था। इसका निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले किया जा रहा है।
किशोर कुमार बन छाएंगे आमिर
निर्देशक अनुराग बसु लंबे समय से किशोर कुमार की जिंदगी पर फिल्म बनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इस बायोपिक में आमिर खान, किशोर के जीवन को एक अनदेखे अंदाज में दिखाने वाले हैं। अब तक आमिर और अनुराग इस फिल्म को लेकर कई मुलाकातें कर चुके हैं। भूषण कुमार फिल्म के निर्माता हैं और अनुराग की तरह यह बायोपिक उनके दिल के भी बेहद करीब है, इसलिए दोनों इसे बेहतरीन तरीके से दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं।
'परमवीर'
भारतीय सेना के वीर जवान, हवलदार अब्दुल हमीद, जिन्होंने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद होने से पहले दुश्मन के टैंक नेस्तनाबूद कर दिए थे, उनकी वीरता की कहानी आज भी भारत के वीर सपूतों को प्रेरित करती है। परमवीर चक्र से सम्मनित अब्दुल के जीवन पर 'परमवीर' नाम की फिल्म बन रही है। देश के लिए अपनी जान गवां चुके अब्दुल की इस फिल्म से देश के युवाओं को एक खास संदेश मिलेगा।
'कमाल और मीना'
मीना कुमारी और कमाल अमरोही की इश्क की कहानियां सालों से लिखी-पढ़ी जा रही हैं, लेकिन अब जाकर दोनों की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाए जाने का फैसला हुआ है। बॉलीवुड की ट्रैजेडी क्वीन मीना और निर्देशक कमाल की फिल्म 'कमाल और मीना' दर्शकों के बीच आने वाली है। कमाल के पोते बिलाल अमरोही, सारेगामा और अन्य कुछ लोगों के साथ मिलकर उनकी बायोपिक बना रहे हैं। इसका निर्देशन फिल्म 'महाराज' के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे हैं।