युवराज सिंह दूसरी बार बने पिता, पत्नी हेजल कीच ने दिया बेटी को जन्म
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेजल कीच ने बेटी को जन्म दिया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा की है। उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर के साथ खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि अब उनका परिवार पूरा हो गया है। उनके इस पोस्ट के बाद प्रशंसक और दोस्त उन्हें लगातार मुबारकबाद दे रहे हैं। आइए जानते हैं युवराज ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
किया राजकुमारी ऑरा का स्वागत
युवराज ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'बिना नींद की रातों में अब आनंद आने लगा है, क्योंकि हमने अपनी छोटी राजकुमारी ऑरा का स्वागत कर चुके हैं और अब हमारा परिवार पूरा हो गया है।' युवराज ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें उनके दोनों बच्चे और पत्नी नजर आ रही हैं। युवराज ने जहां अपनी नन्ही परी को गोद में लिया हुआ है, वहीं हेजल अपने बेटे को पकड़े नजर आ रही हैं।
यहां देखिए युवराज का पोस्ट
पिछले साल हेजल ने दिया था बेटे को जन्म
पिछले साल जनवरी में युवराज-हेजल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। युवराज ने ट्वीट किया था, 'अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बेबी बॉय का आशीर्वाद दिया है। हम भगवान को यह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देते हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें।' हेजल ने भी यही पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया था।
युवराज और हेजल ने 2016 में रचाई थी शादी
युवराज, हेजल से अपने किसी दोस्त के जरिए मिले थे। कुछ वक्त साथ बिताने के बाद उन्होंने हेजल को प्रपोज कर लिया था। हेजल को डेट के लिए मनाने में उन्हें 3 साल लग गए थे। 12 नवंबर, 2015 में दोनों ने सगाई की थी और फिर 1 साल बाद 30 नवंबर, 2016 में युवराज और हेजल शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया की बड़ी हस्तियां शरीक हुई थीं।
युवी ने क्रिकेट जगत में खूब कमाया नाम
युवी के नाम से मशहूर युवराज ने 17 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में करीब 402 मैच खेले। उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना अहम योगदान दिया। युवराज ने एकदिवसीय क्रिकेट में 7 बार 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब जीता। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने 2011 का विश्व कप जीता था। युवराज ने साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया और 2019 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
हेजल का करियर
हेजल ने तमिल फिल्म 'बिल्ला' से 2007 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उन्होंने सलमान खान अभिनीत 'बॉडीगार्ड' से बॉलीवुड में एंट्री की। इसमें हेजल ने करीना कपूर की सहेली का किरदार निभाया था। 'बॉडीगार्ड' से ही हेजल को बॉलीवुड में पहचान मिली थी।