'योद्धा' से 'मर्डर मुबारक' तक, इस हफ्ते ये फिल्में करेंगी सिनेमाघरों और OTT पर आपका मनोरंजन
क्या है खबर?
अगर आप फिल्म देखने के शौकीन हैं और हर हफ्ते किसी न किसी नई फिल्म का इंतजार करते हैं तो ये हफ्ता आपके लिए बेहद खास होने वाला है।
दरअसल, इस हफ्ते कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनका इंतजार पिछले काफी समय से किया जा रहा था। एक तरफ जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा 'योद्धा' लेकर आ रहे हैं, वहीं सारा अली खान 'मर्डर मुबारक' लेकर OTT पर दस्तक दे रही हैं।
एक नजर इस हफ्ते आने वाली फिल्मों पर।
#1
'योद्धा'
यह करण जौहर के करियर की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी है। इसमें पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा को राशि खन्ना के साथ रोमांस करते देखा जाएगा।
फिल्म में दिशा पाटनी भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे।
'अय्यारी' और 'शेरशाह' के बाद सिद्धार्थ फिर वर्दी में नजर आएंगे। सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। देशभक्ति से ओत-प्रोत यह कहानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में आ रही है।
#2
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी'
बीते साल 'द केरल स्टोरी' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वालीं अदा शर्मा इस बार 'बस्तर-द नक्सल स्टोरी' लेकर आ रही हैं।
खास बात ये है कि अदा की इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ही हैं, जिन्होंने 'द केरल स्टोरी' को बनाया था।
इस फिल्म में अदा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 'योद्धा' के साथ ही यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों का रुख कर रही है।
#3
'मर्डर मुबारक'
यह फिल्म यूं तो काफी समय से सुर्खियों में थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसे लेकर चर्चा तेज है, क्योंकि हाल-फिलहाल में सामने आए फिल्म के ट्रेलर ने इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।
15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस फिल्म में सारा के साथ पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया और संजय कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है।
#4 और #5
'मैं अटल हूं' और 'हनुमान'
'मैं अटल हूं' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म राजनेता, कवि और सज्जन व्यक्ति के रूप में उनकी शानदार यात्रा को पर्दे पर दिखाती है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। यह 14 मार्च को ZEE5 पर आ गई है।
उधर दक्षिण भारतीय सिनेमा के स्टार तेजा सज्जा सिनेमाघरों के बाद अब अपनी फिल्म 'हनुमान' से OTT पर धमाल मचाने वाले हैं। यह 16 मार्च को जियो सिनेमा पर दस्तक देगी।
जानकारी
'बिग गर्ल्स डोंट क्राई'
अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 मार्च से वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' स्ट्रीम हो रही है। इसमें कुछ लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जो हॉस्टल में रहती हैं और उनकी जिंदगी कैसे बदलती है। फिल्म में पूजा भट्ट कॉलेज की प्रिंसिपल बनी हैं।