
अलविदा 2022: इस साल की अंडररेटेड फिल्में जो चुपके से दर्शकों का दिल छू गईं
क्या है खबर?
2022 बॉलीवुड के लिए कोरोना से राहत लेकर आया।
इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिनकी चर्चा देश-विदेश में खूब हुई।
'RRR' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्म की चर्चा साल भर छाई रही। 'भूल भुलैया 2' ने कार्तिक आर्यन के स्टारडम को बढ़ाया तो वहीं 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया की खूब तारीफ हुई।
इन बड़ी फिल्मों के बीच कुछ ऐसी फिल्में आईं जो चुपके से दर्शकों का दिल जीतकर निकल गईं।
ये हैं इस साल की पांच अंडररेटेड फिल्में।
#1
गुडबाय
'गुडबाय' अक्टूबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म से 'पुष्पा' फेम रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में नीना गुप्ता, पवैल गुलाटी और सुनील ग्रोवर भी हैं।
फिल्म की कहानी किसी अपने की मृत्यु के बाद जिंदगी के मायने ढूंढते परिवार पर आधारित है।
फिल्म में अमिताभ के अभिनय ने दर्शकों को खूब रुलाया है।
7.2 IMDb वाली इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#2
ऊंचाई
फिल्म में अमिताभ, अनुपम खेर और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में डैनी डेनजोंगपा, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और सारिका ठाकुर भी हैं।
फिल्म की कहानी तीन बुजुर्ग दोस्तों की एवरेस्ट बेसकैंप तक ट्रेकिंग पर आधारित है।
'ऊंचाई' बड़जात्या की फिल्मों का आधुनिक संस्करण है। उनकी फिल्मों के केंद्र में हमेशा एक बड़ा परिवार और उनके बीच के रिश्ते रहे हैं।
इस फिल्म में भी परिवार की वही भव्यता है, लेकिन ये परिवार दोस्तों के रूप में है।
#3
चुप
चुप एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें दुलकर सलमान और सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म एक सीरियल किलर की कहानी है जो एक-एक करके फिल्म क्रिटिक्स का कत्ल करता है।
'चुप' का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। यह 23 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अमिताभ ने इस फिल्म से बतौर म्यूजिक कंपोजर बॉलीवुड में कदम रखा है।
इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.9 है। यह ZEE5 पर स्ट्रीम की जा चुकी है।
#4
झुंड
मार्च में जब यह फिल्म रिलीज हुई तो हर तरफ इसकी तारीफें छा गईं।
फिल्म में अमिताभ फुटबॉल कोच विजय बर्से की भूमिका में दिखे हैं, जो झुग्गियों में रहने वाले गरीब बच्चों को फुटबॉल सीखाने की ठान लेते हैं।
फिल्म की कहानी फुटबॉलर अखिलेश पॉल की जिंदगी पर आधारित है। अखिलेश की जिंदगी तब बदल जाती है, जब वह कोच विजय से मुलाकात करते हैं।
फिल्म की 7.4 IMDb रेटिंग है। यह फिल्म आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
#5
शर्माजी नमकीन
'शर्माजी नमकीन' इस साल मार्च में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी।
फिल्मों में एक अभिनेता को डबल रोल करते तो आपने देखा होगा, इस फिल्म में एक किरदार को दो अभिनेताओं ने निभाया है।
यह ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग उनके निधन से पहले हो चुकी थी।
इसके बाद परेश रावल ने उस किरदार को पूरा किया।
पूरी फिल्म में शर्मा जी के किरदार में कभी ऋषि दिखते हैं तो कभी परेश।
पोल