IMDb पर इन बॉलीवुड फिल्मों को मिली सबसे घटिया रेटिंग, सलमान खान की 2 फिल्में शामिल
हर साल न जाने कितनी फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ हिट हो जाती हैं और कुछ को दर्शक साफ नकार देते हैं। कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई करने के साथ-साथ इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर भी बढ़िया रेटिंग पाती हैं, वहीं कुछ हिट होने के बावजूद IMDb रेटिंग के मामले में पिछड़ जाती हैं। आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें IMDb पर सबसे कम रेटिंग मिली है।
'सड़क 2' और 'देशद्रोही'
संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म 'सड़क 2' डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को कतई पसंद नहीं आई और चारों ओर इसकी जमकर आलोचना हुई थी। IMDb पर इसे 1.2 रेटिंग मिली है। उधर 3 करोड़ में बनी कमाल रशिद खान की 'देशद्रोही' 90 लाख रुपये तक नहीं कमा सकी थी। इसकी गिनती बॉलीवुड की सबसे बकवास फिल्मों में होती है। इसे भी IMDb पर 1.2 रेटिंग दी गई है।
'राम गोपाल वर्मा की आग' और 'हिम्मतवाला'
अमिताभ बच्चन अभिनीत 'राम गोपाल वर्मा की आग' 1975 में आई फिल्म 'शोले' से प्रेरित थी। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई, बल्कि IMDb पर भी इसे महज 1.4 रेटिंग मिली है। दूसरी ओर 'हिम्मतवाला' भी उन फिल्मों में शामिल है, जिसे लोग OTT तक पर देखना पसंद नहीं करते। यह जितेंद्र की सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला (1984) का रीमके थी, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को IMDb पर 1.8 रेटिंग मिली है।
'हमशकल्स'
IMDb पर जिन फिल्मों को 'सुपर फ्लॉप' का दर्जा मिला है, उनमें 'हमशकल्स' का नाम भी शामिल है। इसे भी दर्शकों ने बॉलीवुड की सबसे बकवास फिल्मों में से एक बताया है। साजिद खान के करियर की महाफ्लॉप इसी फिल्म को माना जाता है। इसमें राम कपूर, सैफ अली खान और रितेश देशमुख थे। ये एक कॉमेडी फिल्म थी, जो 2014 में रिलीज हुई थी। इसे IMDb पर 1.7 रेटिंग मिली है।
'राधे' और 'रेस 3'
सलमान खान की 2 फिल्मों को IMDb पर सबसे बकवास फिल्मों की श्रेणी में रखा गया है। एक है 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' और दूसरी है 'रेस 3'। इन दोनों ही फिल्मों को IMDb पर 1.9 रेटिंग मिली है। 'राधे' के लिए सलमान को समीक्षकों से मुंह की खानी पड़ी थी। हालांकि, उनके प्रशंसकों की नजर में यह ब्लॉकबस्टर थी। उधर 'रेस 3' भी दर्शकों को नापसंद थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने ठीक-ठाक कमाई कर ली थी।