
करीना से ऋतिक तक वो स्टार्स जिन्होंने अपनी फिल्मों में गाए गाने
क्या है खबर?
हर साल 21 जून को विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है जिसको मनाने का उद्देश्य अलग-अलग तरीके से म्यूजिक का प्रोपेगैंडा तैयार करने के साथ-साथ एक्सपर्ट और नए कलाकारों को एक मंच पर लाना है।
बस इसी अवसर के मौके पर हम थोड़ा सा बॉलीवुड तड़का लगाने जा रहे हैं। दरअसल बॉलीवु़ड में ऐसे कई सेलीब्रिटीज हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज का जादू भी बिखेरा है।
आइए इसी के बारे में जानें।
#1
अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में दी अपनी आवाज
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन अभिनेता है। वह अभिनय के साथ-साथ अच्छी आवाज के भी मालिक हैं। अमिताभ ने कई फिल्मों में गाना गाया है।
उन्होंने 'सिलसिला' में 'रंग बरसे' गाना गाया था। यह गाना आज भी सुपरहिट गानों में से एक है।
अमिताभ ने इसके अलावा 'कभी कभी', 'द ग्रेट गैंबलर' और हाल ही में आई फिल्म 'बदला' के रैंप सॉन्ग में अपनी आवाज दी।
उनकी आवाज दर्शकों के दिलों में हलचल पैदा करने में सक्षम है।
#2
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान
यह बात बहुत कम ही लोगों को पता होगी की बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपनी कई फिल्मों में गाना गा चुके हैं और फैन्स का दिल जीत चुके हैं।
शाहरुख ने 'बादशाह', 'डॉन' जैसी कई फिल्मों में गाना गाए। उनके गाने सुपरहिट भी हुए थे।
फिल्म 'जोश' के लिए गाया उनका गाना 'अपुन बोला' तो आज भी दर्शकों को काफी पसंद है।
आशा करते हैं शाहरुख की सिंगिग का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा।
#3
परिणीति चोपड़ा
अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह ही परिणीति भी एक अच्छी सिंगर हैं। परिणीति को कई इवेंट्स में गुनगुनाते हुए सुना गया है।
इसके अलावा परिणीति ने अपनी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।
बता दें कि अपनी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' का गाना 'माना की हम यार नहीं' परिणीति ने ही गाया था।
इसके अलावा 'केसरी' के 'तेरी मिट्टी' को भी परिणीति ने अपनी आवाज दी है। परिणीति की आवाज यकीनन बहुत भावपूर्ण हैं जिसे फैन्स पसंद करते हैं।
जानकारी
बेहतरीन डांसर के साथ सिंगर भी हैं ऋतिक
इस लिस्ट में ऋतिक रोशन का भी नाम है। ऋतिक, डांसर और अच्छे अभिनेता के साथ एक सिंगर भी हैं।ऋतिक ने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के एक गाने में अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा 'काइट्स' में भी गाना गाया था।
#5
'कभी खुशी कभी गम' के अलावा कई फिल्मों में करीना ने गाए गाने
यह बात बहुत कम लोगों को ही पता होगी कि करीना कपूर खान भी अपनी फिल्म में गाना गा चुकी हैं।
जी हां, बेबो गाती भी हैं। उन्होंने पहली बार अपनी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का गाना 'दीवाना है देखो' में अपनी आवाज दी थी।
इसके अलावा उन्होंने 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' के 'पापा की परी हूं मैं' और 'टशन' के 'पूजा का टशन' के लिए भी गाना गाया था।