दुनिया की पहली AI सौंदर्य प्रतियोगिता का ऐलान, नकली हसीनाएं लेंगी भाग
क्या है खबर?
पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होने लगा है। AI से हर तरह के काम लिए जा सकते हैं। यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है।
अब जो खबर आ रही है, वो मनोरंजन जगत के लिए खास है। दरअसल, अब AI ब्यूटी पेजेंट का ऐलान हो गया है, जो दुनिया की पहली अपनी तरह की सौंदर्य प्रतियोगिता होगी, जिसमें AI द्वारा संचालित हसीनाएं भाग लेंगी।
घोषणा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'फैनव्यू' ने किया ऐलान
इस प्रतियोगिता को 'मिस AI' नाम दिया गया है, जो AI द्वारा संचालित और निर्मित हसीनाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है और दुनियाभर में यह ऐसी पहली सौंदर्य प्रतियोगिता होगी।
लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'फैनव्यू' ने इसकी शुरुआत की है, जिसका आयोजन मई में होने वाला है।
'मिस AI' का ताज पाने के लिए प्रतियोगियों को उनकी सुंदरता, तकनीक और सोशल मीडिया पर उनके दबदबे या लोकप्रियता के आधार पर आंका जाएगा।
खासियत
ऑस्कर की तरह होगी ये प्रतियोगिता
मिस AI पेजेंट में AI-जनित सुंदरियां जजों के सामने होंगी, जिनमें दो AI इंफ्लुएंसर भी शामिल होंगे। उन मॉडलों को बनाने वाले निर्माताओं को AI टूल की कितनी समझ है, उन्हें इस आधार पर भी परखा जाएगा।
फैनव्यू के सह-संस्थापक विल मोनानेज ने कहा, "हमें उम्मीद है कि ये खास कवायद AI क्रिएटर अर्थव्यवस्था के लिए एक ऑस्कर की तरह होगी।"
यहां तक कि इस प्रतियोगिता के जज भी AI-जनित होंगे। पैनल में AI मॉडल ऐटाना लोपेज भी शामिल होगी।
परिचय
ऐटाना लोपेज के बारे में भी जान लीजिए
ऐटाना स्पेन की कंपनी द्वारा निर्मित AI मॉडल है, जो देखने में बिल्कुल परी की तरह नजर आती है और हद की खूबसूरत है।
इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर इसके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
मनमोहक मुस्कान और गुलाबी बालों वाली यह सुंदरी अक्सर दुनिया में होने वाली घटनाओं की तस्वीरें साझा करती है। तमाम ब्रांड्स के विज्ञापन करती है और हर विज्ञापन से लगभग 9 लाख रुपये कमाती है।
इनाम
प्रतियोगिता में जीतने वाली मॉडल को मिलेगा बड़ा इनाम
जजों के पैनल में 2 व्यक्ति भी शामिल होंगे।
इस प्रतियोिगता का ताज जिस हसीना के सिर सजेगा, उसे 5,000 डॉलर (लगभग 4.2 लाख रूपये) का कैश प्राइज मिलेगा। इसी के साथ उसे 3,000 डॉलर के 'इमेजिन क्रिएटर मेंबरशिप प्रोगाम' का हिस्सा भी बनाया जाएगा। साथ ही 5,000 डॉलर का पब्लिक रिलेशन सपोर्ट भी दिया जाएगा। ये इनाम कुल लगभग 17 लाख रूपये के हैं।
दूसरी और तीसरी रनर-अप को 5,000 और 2,000 डॉलर का पैकेज मिलेगा।