'दिल्ली क्राइम' से 'आर्या' तक, OTT पर देखिए महिलाओं पर केंद्रित ये शानदार वेब सीरीज
क्या है खबर?
OTT पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हर हफ्ते नई वेब सीरीज और फिल्में दस्तक देती हैं।
इन सीरीज में कुछ ऐसे सीरीज भी शामिल होती हैं, जिनकी कहानी पूरी तरह से सिर्फ महिलाओं पर ही केंद्रित होती है।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी ही सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिला केंद्रित हैं और उन्हें दर्शकों का भी खूब प्यार मिला है।
आइए ऐसी ही शानदार सीरीज पर नजर डालते हैं।
#1
'दिल्ली क्राइम'
दिल्ली में हुए निर्भया दुष्कर्म मामले पर बनी वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' इस सूची में पहले स्थान पर है। इस सीरीज को 2020 में एमी पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
इस सीरीज में शेफाली शाह ने दिल्ली की DSP वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया था, जो इस मामले को सुलझाती है। इसमें दिखाया गया कि कैसे वर्तिका अपनी निजी जिंदगी और नौकरी के साथ तालमेल बैठाती है।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है।
#2
'माई'
साक्षी तंवर अभिनीत 'माई' भी एक शानदार वेब सीरीज है, जिसे IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली है।
यह एक मां की कहानी है, जो अपनी बेटी को सड़क दुर्घटना में खो देती है, लेकिन बाद में पता चलता है कि वो हादसा नहीं था। ऐसे में वह बेटी की मौत की गुत्थी सुलझाने और अपराधियों को पकड़ने निकल पड़ती है।
इस सीरीज में वामिका गब्बी भी नजर आई हैं और इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
#3
'अरण्यक'
रवीना टंडन अपनी सीरीज 'अरण्यक' में एक निडर पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आई हैं, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहना मिली थी।
इसमें रवीना के किरदार का नाम कस्तूरी है, जो एक मां होने के साथ ही काम के प्रति अपनी जिम्मेदारी संभाल रही है। ऐसे में उसे अपनी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
IMDb पर 7.8 वाली इस सीरीज का लुत्फ नेटफ्लिक्स पर उठाया जा सकता है।
#4
'महारानी'
हुमा कुरैशी की सीरीज 'महारानी' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है और अब इसका तीसरा सीजन 7 मार्च को सोनी लिव पर दस्तक देने वाला है।
इस सीरीज की कहानी रानी भारती के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो बिहार की एक अनपढ़ महिला है और मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय करती है।
इसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से प्रेरित भी कहा जाता है।
सीरीज को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है।
#5
'आर्या'
सुष्मिता सेन की सीरीज 'आर्या' के 3 सीजन आ चुके हैं। इसमें आर्या सरीन की कहानी दिखाई है, जो अपने पति की मौत का बदला लेने और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए हर हद को पार कर जाती है। IMDb पर 7.8 वाली इस सीरीज को डिज्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा सुष्मिता की ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्रीगौरी सावंत पर बनी सीरीज 'ताली' भी MX प्लेयर पर मौजूद है और इसे IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली है।