क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी दयाबेन की वापसी? निर्माता ने दिया जवाब
लंबे समय से छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दर्शक दिशा वकानी उर्फ दयाबेन की राह देख रहे हैं, लेकिन अभी तक शो में उनकी एंट्री नहीं हुई है। अब इसे लेकर जो खबर सामने आई है, उससे एक बार फिर दयाबेन के प्रशंसकों के मन में उनकी वापसी की आस जग जाएगी। दरअसल, निर्माता असित मोदी ने शो में दिशा के लौटने पर चुप्पी तोड़ दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
मैं खुद दयाबेन को अपने शो में देखना चाहता हूं- असित मोदी
असित मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं समझ सकता हूं कि अब दर्शक भी दया भाभी का इंतजार करते-करते थक चुके हैं। वे शो में उनकी वापसी चाहते हैं। मैं उनकी भावनाओं को समझ सकता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं भी दर्शक के तौर पर उन्हें वापस शो में देखना चाहता हूं, लेकिन इस महामारी के दौरान कुछ चीजें संभव नहीं हैं। दर्शकों को मुझे अगले 2-3 महीने सपोर्ट करना होगा। मेरी विनती है कि वे हमारी परेशानी समझें।"
शो में नहीं दोहराया जा रहा कंटेंट- मोदी
शो को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें अब कंटेंट को दोहराया जा रहा है। इस पर असित मोदी ने कहा, "जब एक सेलेब्रिटी या कोई भी चीज लोकप्रिय होती है तो उसके प्रशंसक और आलोचक दोनों होते हैं। हम अपना 100 प्रतिशत देते हैं।" उन्होंने कहा, "हम महामारी के वक्त शूट कर रहे हैं और शहर की स्थिति बहुत खराब है। हम दिन-रात काम करते हैं ताकि दर्शकों का मनोरंजन कर सकें और लेखक अच्छी कहानियां लेकर आएं।"
क्या कम फीस की वजह से शो में नहीं लौट रहीं दयाबेन?
2017 में दयाबेन ने अपनी प्रेग्नेंसी के कारण शो से ब्रेक लिया था। कुछ समय बाद उनकी शो में वापसी की खबरें भी आईं। हालांकि कहा गया कि फीस को लेकर बात नहीं बनी, इसलिए दिशा ने वापसी से इनकार कर दिया। दिशा को पहले 1.25 लाख रुपये मिल रहे थे, लेकिव वह चाहती थीं कि उन्हें एक एपिसोड के 1.50 लाख रुपये मिलें। जब दिशा की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने शो में वापसी नहीं की।
एनिमेटेड अवतार में दर्शकों को हंसाएंगी दयाबेन
पिछले महीने खबर आई थी कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को एनिमेटेड सीरीज में बदला जा रहा है और इसके जरिए पर्दे पर दयाबेन की वापसी होगी। सोनी ने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो भी शेयर किया था। इसमें दयाबेन, टप्पू, जेठालाल, बाबूजी और शो के दूसरे किरदारों को एनिमेटेड अवतार में दिखाया गया था। एनिमेटेड सीरीज में शो के सभी किरदारों को कॉर्टून के रूप में देखकर ठहाकों का सिलसिला और भी मजेदार होने वाला है।
'तारक मेहता...' ने दिशा वकानी को बनाया स्टार
दिशा वकानी कई फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। उन्हें 'मंगल पांडे', 'जोधा अकबर' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। छोटे पर्दे की बात करें तो वह 'खिचड़ी' से लेकर 'आहट' जैसे कई धारवाहिकों का हिस्सा रहीं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता 'तारक मेहता..' से ही मिली। इसमें अपने अंदाज और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के जरिए उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी है।
2008 से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सोनी सब चैनल पर प्रसारित होने वाला एक लोकप्रिय शो रहा है जो जुलाई, 2008 में पहली बार प्रसारित हुआ था और तब से यह टीवी पर सफलतापूर्वक चल रहा है। पिछले करीब 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे इस शो का हर किरदार बेहद लोकप्रिय है। लोकप्रियता का आलम यह है कि शो में काम करने वाले कलाकारों को दर्शक उनके असल नाम से ज्यादा किरदार के नाम से पहचानते हैं।