सौम्या टंडन की फंडरेजिंग से पूरा हुआ दीपेश भान का होम लोन, पत्नी ने दिया धन्यवाद
क्या है खबर?
टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के कलाकार दीपेश भान का इस साल जुलाई में निधन हो गया था। उनके निधन से उनका परिवार गमगीन तो था ही, आर्थिक रूप से भी संकट में पड़ गया था।
दीपेश के ऊपर एक बड़ी रकम का होम लोन था जिसे चुकाने में उनकी पत्नी असमर्थ थीं। इसके बाद शो के साथियों ने दीपेश के लिए ऑनलाइन फंडरेजिंग की शुरुआत की।
इसकी सहायता से यह होम लोन आखिरकार चुका दिया गया है।
धन्यवाद
पत्नी नेहा ने इंस्टाग्राम पर सौम्या को दिया धन्यवाद
दीपेश की पत्नी नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने लोन पूरा हो जाने की जानकारी के साथ फंडरेजिंग के लिए अभिनेत्री सौम्या टंडन और शो की प्रोड्यूसर बिनाइफर को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि दीपेश के जाने के बाद वह भावनात्मक रूप से तो परेशान थी हीं, आर्थिक रूप से भी परेशान थीं।
इसके बाद सौम्य टंडन ने उनके लिए फंडरेजिंग शुरू की और उनका पूरा लोन चुकता हो गया।
सौम्या टंडन
सौम्या टंडन ने शुरू किया था अभियान
शो की पूर्व कलाकार सौम्या टंडन ने दीपेश के परिवार को कर्ज मुक्त करने के लिए ऑनलाइन फंडरेडजंग की शुरुआत की थी।
उन्होंने एक वीडियो शेयर करके कहा था कि दीपेश अकसर अपने घर के बारे में बात करते थे जिसके लिए उन्होंने होम लोन लिया था। दीपेश ने हमें जो मुस्कुराहटें दी हैं वह इस लोन को चुकाकर हम उनके परिवार को वापस कर सकते हैं।
'भाबीजी' की पूरी स्टारकास्ट ने इस मुहिम में हिस्सा लिया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑनलाइन फंडरेजिंग करते हुए यह टीम ऑनलाइन धोखाधड़ी का भी शिकार हो गई थी। इसके बाद रोहिताश (तिवारी जी) और आसिफ (विभूति) ने एक वीडियो शेयर करके लोगों को गलत लिंक में पैसे डालने से सावधान रहने के लिए कहा था।
निधन
अचानक से दुनिया को अलविदा कह गए दीपेश
'भाभी जी घर पर हैं' में मलखान सिंह का किरदार निभाकर लोगों को हंसाने वाले अभिनेता दीपेश भान का 23 जुलाई को निधन हो गया था।
उनके असामयिक मौत से टीवी इंडस्ट्री के उनके साथी और परिवार स्तब्ध थे। वहीं प्रशंसक इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे।
दीपेश की मौत ब्रेन हैमरेज से होने की बात सामने आई थी। वह क्रिकेट खेलते समय अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
लोकप्रियता
इन चर्चित शो में नजर आए थे दीपेश
'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान और टीका की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। इस जोड़ी के अलग ही प्रशंसक हैं जो अब दीपेश के जाने से हैरान हैं।
दीपेश 'भाबीजी' के अलावा लोकप्रिय शो 'FIR' में भी अपनी कॉमेडी से लोगों को दिल जीत चुके हैं।
वह हॉटस्टार के शो 'मे आई कम इन मैडम?' में भी काम कर चुके हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दीपेश वकील प्यारे मोहन के किरदार में नजर आए थे।