मीका सिंह ने बिपाशा को लेकर कहा- कर्म का फल मिल रहा, तभी घर बैठी हैं
क्या है खबर?
बिपाशा बसु आखिरी बार वेब सीरीज 'डेंजरस' में दिखी थीं, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी, वहीं उनकी आखिरी फिल्म अलोन थी, जो साल 2015 में दर्शकों के बीच आई थी।
बिपाशा लंबे समय से ब्रेक पर हैं। एक ओर जहां प्रशंसक उनकी पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं गायक मीका सिंह ने बिपाशा को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे एक बार फिर उनका पुराना विवाद गर्मा गया है।
वाकया
मीका ने सुनाया किस्सा
पिंकविला से बातचीत में मीका ने कहा, आपको क्या लगता है बिपाशा के पास काम क्यों नहीं है? मैं करण सिंह ग्रोवर के साथ एक फिल्म बनाना चाहता था, जिसका बजट 4 करोड़ रुपये था, लेकिन बिपाशा की जिद के चलते फिल्म का बजट 14 करोड़ रुपये तक बढ़ गया। मुझे करण बहुत पसंद था और मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था, जिससे मेरा संगीत का प्रचार किया जा सके, इसलिए मैंने विक्रम भट्ट से कहानी लिखवाने की सोची।
खुलासा
बिपाशा ने थोप दी अपनी शर्तें- मीका
मीका कहते हैं, "विक्रम भट्ट महंगे थे तो मैंने भूषण पटेल को निर्देशक बनाया। बिपाशा को फिल्म के एक और अभिनेत्री के साथ कास्ट किया जाना था, लेकिन उन्होंने अचानक फिल्म में कई शर्तें रख दीं। बिपाश ने कई दृश्य करने से इनकार कर दिया और अपने और करण की तबीयत का बहाना बनाकार कई बार शूट में देरी की गई। हमने कभी उनके पैसे नहीं रोके, लेकिन उन्होंने इतना ड्रामा किया कि मैंने फिल्म निर्माण से हाथ जोड़ लिए।"
सुझाव
बेरोजगार अभिनेत्रियों को मीका ने दी ये सलाह
बातचीत में मीका आगे कहते हैं, "शूटिंग लंदन में होनी थी और बिपाशा के चक्कर में बजट 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गया। बिपाशा की नाटकबाजी और मनमानी ने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि मैंने प्रोडक्शन में हाथ आजमाने का फैसला लिया क्यों। जो बेरोजगार अभिनेत्रियां हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि जो छोटे निर्माता उन्हें काम करने का मौका दे रहे हैं, वो उनका सम्मान करें। वो ही आपके भगवान हैं।"
दो टूक
बिपाशा पर यूं कसा मीका ने तंज
मीका ने कहा, "अफसोस जिन अभिनेत्रियों के पास काम नहीं है, वे धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में छोटी भूमिकाएं निभाकर खुश हो सकती हैं, लेकिन वो उन छोटे निर्माताओं की इज्जत नहीं करेंगी, जो उन्हें धर्मा जितनी बराबर राशि का भुगतान कर रहे हैं। भगवान सब देखता है। आप जैसा करते हैं, आपकाे वैसा ही फल मिलता है। मेरे अंदर जीरो एटिट्यूड है। अगर मुझ पर अहम हावी होता तो आज मैं वहां न होता, जहां मैं हूं।"
सफरनामा
बिपाशा के करियर पर एक नजर
बिपाशा के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में आई फिल्म 'अजनबी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर खान नजर आई थीं।
इसके बाद वह 'राज', 'जिस्म', 'नो एंट्री', 'फिर हेरा फेरी', 'ओमकारा' समेत कई अन्य फिल्मों में काम करती दिखीं।
उनकी आखिरी हॉरर फिल्म 'अलोन' में उनके करण भी नजर आए थे।
पिछले साल बिपाशा ने अपने जीवन पर एक किताब लिखने का ऐलान किया था।