Page Loader
तब्बू इस वजह से नहीं लगाती सरनेम, जानिए क्या है उनका असल नाम
चर्चा में आया तब्बू का पुराना इंटरव्यू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tabutiful)

तब्बू इस वजह से नहीं लगाती सरनेम, जानिए क्या है उनका असल नाम

Nov 05, 2022
09:00 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। अभिनय के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व के कारण तब्बू की फिल्म जगत में अलग पहचान है। दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं तब्बू इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'दृश्यम 2' के लिए सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उनका एक पुराना इंटरव्यू दोबारा सामने आया, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर बात की थी। क्या आपको पता है तब्बू का पूरा नाम क्या है और क्यों वह सरनेम नहीं लगातीं?

वजह

क्यों अपना पूरा नाम नहीं लिखती हैं तब्बू?

बीते कुछ समय से सिमी ग्रेवाल के शो 'रेन्देवो विद सिमी ग्रेवाल' में तब्बू की बातचीत की चर्चा हो रही है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि क्यों वह अपने नाम में पिता का नाम नहीं लगाती हैं। तब्बू के बचपन में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। वह अपने पिता से कम ही मिली हैं, न उनसे मिलने में रुचि है। उन्हें कभी पिता का नाम अपने नाम के आगे लगाने की जरूरत नहीं लगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'रेन्देवो विद सिमी ग्रेवाल' 2000 के दशक का चर्चित चैट शो है जिसमें लोकप्रिय हस्तियां अपनी जिंदगी के अनदेखे पहलुओं पर बात करते थीं। शो में रेखा का एपिसोड काफी चर्चित रहा था, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए भावनाएं जाहिर की थीं।

बयान

तबस्सुम फातिमा हाशमी है तब्बू का पूरा नाम

तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है और उनके पिता का नाम हाशमी है। सिमी से बातचीत में तब्बू ने कहा था, "मुझे कभी उनका नाम इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं लगी। स्कूल में भी मेरा नाम तबस्सुम फातिमा था। फातिमा मेरा सरनेम था। मेरे पास उनकी कोई यादें नहीं हैं, ना मेरी उनसे मिलने में कोई दिलचस्पी है। मेरी जिस तरह से परवरिश हुई है, मैं उससे खुश हूं। मैं अपनी जिंदगी में सेटल्ड हूं।"

दृश्यम 2

'दृश्यम 2' का है प्रशंसकों को इंतजार

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'दृश्यम' 2015 में आई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब प्रशंसकों को इसके सीक्वल का इंतजार है। 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। एक बार फिर विजय सलगांवकर (अजय) और मीरा देशमुख (तब्बू) आमने-सामने होंगे। 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना की भी एंट्री हुई है। इस बार उनका किरदार मर्डर मिस्ट्री सुलझाता दिखाई देगा। इनके अलावा फिल्म में श्रिया शरन और इशिता दत्ता भी नजर आएंगी।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में भी नजर आएंगी तब्बू

'दृश्यम 2' के अलावा तब्बू कुछ अन्य फिल्मों का भी हिस्सा हैं। हाल ही में उन्होंने अजय के साथ अपनी फिल्म 'भोला' की शूटिंग खत्म की है। यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी। तब्बू फिल्म 'कुत्ते' में काम कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज कर रहे हैं। इसके अलावा वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' का भी हिस्सा हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी।

पोल

आपको इनमें से किस फिल्म का इंतजार है?