ऑस्कर से नवाजा गया पहला भारतीय कौन था? जानिए अब तक किन्हें मिला यह पुरस्कार
'द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए शार्टलिस्ट हुईं फिल्मों के नाम घोषित कर दिए हैं। बता दें, ऑस्कर अवॉर्ड्स को मनोरंजन उद्योग का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहा जाता है। यूं तो इस अवॉर्ड से सम्मानित होना हर कालाकार का सपना होता है, लेकिन कम ही लोग इस रेस में शामिल हो पाते हैं। भारत की कुछ ही फिल्में आज तक नामांकन हासिल कर पाई हैं, वहीं पांच लोगों को पुरस्कार मिला है।
सत्यजीत रे
बांग्ला फिल्मकार सत्यजीत रे को भारतीय सिनेमा का 'गॉडफादर' कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में 36 फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी किसी भी फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नहीं भेजा। विश्व सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए स्वयं 'द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया था। सत्यीजत रे उस समय बीमार चल रहे थे इसलिए ऑस्कर अवॉर्ड के पदाधिकारियों ने कोलकाता आकर उन्हें यह सम्मान दिया।
भानु अथैया
भानु अथैया, भारत की पहली महिला थीं, जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था। भानु को यह अवॉर्ड साल 1982 में आई फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर की कैटेगरी में मिला था। इतना ही नहीं, उन्हें इसी फिल्म के लिए BAFTA अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। बता दें कि उन्होंने गुरु दत्त, यश चोपड़ा, बीआर चोपड़ा, राज कपूर जैसे कई भारतीय फिल्म निर्माताओं के साथ 100 से अधिक फिल्मों में काम किया।
गुलजार
'गुलजार' का असली नाम सम्पूर्ण सिंह कालरा है, वे न केवल एक कवि हैं बल्कि भारतीय गीतकार, पटकथा लेखक, फिल्म निर्देशक तथा नाटककार भी हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें, उनके योगदान के लिए 2004 में भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें 2009 में आई फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में उनके द्वारा लिखे गए गीत 'जय हो' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार भी मिल चुका है।
एआर रहमान
भारतीय फिल्म जगत के संगीतकार ए आर रहमान (अल्लाह रक्खा रहमान) को दो ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। स्वरसम्राट कहे जाने वाले रहमान को ब्रिटिश भारतीय फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में उनके संगीत के लिए बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। बता दें, रहमान गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हैं। इसके अलावा उन्हें पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है।
रेसुल पुकुट्टी
साउंड एडिटर रेसुल पुकुट्टी को भी फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। रेसुल को यह अवॉर्ड बेस्ट साउंड मिक्सिंग कैटेगरी में दिया गया था। बता दें, पुकुट्टी ने न सिर्फ ब्रिटिश फिल्मों में बल्कि हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने, संजय लीला भंसाली की 'ब्लैक', अनुभव सिन्हा की 'रावन', सुकुमार की 'पुष्पा: द राइज' और प्रभास की 'राधे श्याम' में बतौर साउंड डिजाइनर और ऑडियो मिक्सर काम किया है।