जानिए कौन हैं ड्रग्स मामले में पकड़ी गई टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने टेलीविजन अदाकारा प्रीतिका चौहान को रंगे हाथों ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। उनके साथ फैजल नाम के एक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के पास से 99 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। इसके बाद दोनों की प्रस्तुती मुंबई की एक अदालत में भी हुई। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सभी अधिकारी सादे कपड़ों में वर्सोवा इलाके में तैनात थे। आइए जानें कौन हैं प्रीतिका चौहान।
फिल्म से शुरू किया था करियर
बता दें कि प्रीतिका हिमाचाल प्रदेश के करसोगा की रहने वाली हैं। BTech की डीग्री हासिल करने के बाद उन्होंने अभिनय में हाथ आजमाने का सोचा। इसके बाद उन्होंने 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'झमेला' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। हालांकि, उनकी यह फिल्म कब आई और कब चली गई किसी को पता भी नहीं चला, लेकिन इसी फिल्म से उन्होंने अपने अभिनय से मेकर्स को जरूर प्रभावित किया और उन्हें टीवी सीरियल्स के ऑफर मिलने लगे।
इन सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं प्रीतिका
प्रीतिका ने छोटे पर्दे का रुख कर लिया और 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में देवी शची के किरदार में दिखीं। इस सीरियल के अलावा प्रीतिका को 'CID' और 'सावधान इंडिया' के भी कुछ एपिसोड्स में देखा जा चुका है। इसके अलावा वह स्टार भारत के लोकप्रिय शो 'जग जननी मां वैष्णो देवी' में भूदेवी की भूमिका निभाते हुए भी नजर आई थीं। प्रीतिका 'देवों के देव महादेव' में भी नजर आई हैं।
ज्यादातर पौराणिक सीरियल्स में किया काम
पिछली बार उन्हें 'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं' में देवी पार्वती की भी भूमिका निभाते हुए देखा गया था। वह अपने अब तक करियर में ज्यादातर पौराणिक सीरियल्स में देवियों का किरदार निभाती हुई ही नजर आई हैं।
NCB सख्ती से कर रही है ड्रग्स मामले की जांच
ड्रग मामले की जांच की बात करें तो इस केस में फिलहाल पिछले ही दिनों अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल चुकी है। जबकि करीब दो दर्जन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। NCB इस समय टीवी और बॉलीवुड पर नजरें टिकाए बैठी है। बॉलीवुड से ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ हो चुकी है। जबकि पिछले ही दिनों अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को भी गिरफ्तार किया गया है।