Page Loader
बॉडी डबल कौन होते हैं, फिल्मों में कैसे होता है इनका इस्तेमाल? जानिए  सबकुछ
फिल्मों में कैसे होता है बॉडी डबल का इस्तेमाल?

बॉडी डबल कौन होते हैं, फिल्मों में कैसे होता है इनका इस्तेमाल? जानिए सबकुछ

Nov 21, 2022
08:41 am

क्या है खबर?

आपने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन जैसे कई सितारों को फिल्मों में धांसू एक्शन और स्टंट करते देख हैरानी जताई होगी। मन में यह सवाल भी उठता होगा कि आखिर ये कलाकार इतने भयावह दृश्य चुटकियों में कैसे कर लेते हैं। क्या आप जानते हैं कि इनके पीछे बॉडी डबल का हाथ होता है। आज हम आपको पर्दे के पीछे काम करने वाले उन असली नायकों से मिलवाएंगे, जिनकी गैर मौजूदगी में फिल्मों में पेचीदा दृश्य मुमकिन नहीं होते।

जानकारी

आखिर होता क्या है बॉडी डबल?

जब हम सिनेमाघरों में किसी हीरो के हैरतअंगेज एक्शन या स्टंट सीन देख तालियां और सीटियां बजाते हैं तो हमें लगता है कि यह दृश्य उसने ही किया है, बल्कि असल में यह काम उस हीरो के बॉडी डबल करते हैं। साधारण शब्दों में बॉडी डबल का मतलब होता है डुप्लीकेट व्यक्ति, जो फिल्मों में मुश्किल दृश्य करने के लिए एक्टर की जगह काम करते हैं। किसी भी फिल्म को बनाने में बॉडी डबल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है।

जानकारी

पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान हटाया जाता है चेहरा

बॉडी डबल संग सीन की शूटिंग होती है और पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान उसका चेहरा एक्टर के चेहरे से रिप्लेस कर दिया जाता है। बॉडी डबल निर्देशकों के निर्देशों का पालन करते हुए एक्टर की टोन और सटीक समय में उसकी लाइनों को पढ़ता है।

सवाल

क्या पर्दे पर दिखता है बॉडी डबल?

बॉडी डबल कभी पर्दे पर नहीं दिखते, बल्कि सिर्फ उनकी पीठ दिखाई देती है। बॉडी डबल हीरो-हीरोइन की कॉपी होते हैं। उनका इस्तेमाल कर दृश्यों को इस तरह से फिल्माया जाता है कि दर्शक पकड़ ही नहीं पाते कि आखिर फिल्म के किस दृश्य में बॉडी डबल का सहारा लिया गया है। वैसे भी बॉडी डबल के लिए उसी व्यक्ति को हायर किया जाता है, जो एक्टर का डुप्लीकेट हो, जिसकी कद-काठी, हाव-भाव या चेहरा एक्टर से मिलता हो।

स्टंट

स्टंट बॉडी डबल

अभिनय तो कोई भी एक्टर कर लेता है, लेकिन जहां खतरनाक स्टंट या एक्शन करने की बात आती है, वहां ज्यादातर सितारे बॉडी डबल की मदद लेते हैं। बड़ी एक्शन फिल्में तो इनके बिना संभव ही नहीं है। स्टंट डबल एक स्टंट कलाकार होता है, जिसका इस्मेताल उस वक्त होता है, जब या तो अभिनेता मौजूद नहीं होता या उसकी उम्र एक्शन करने के लिए जवाब नहीं देती या वो किसी भी तरह का जोखिम लेने से परहेज करता है।

कलाकार

इन सितारों ने एक्शन के लिए लिया बॉडी डबल का सहारा

फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' में अक्षय कुमार के दृश्य उनके डुप्लीकेट ने शूट किए थे। फिल्म 'बैंग बैंग' में ऋतिक रोशन के सारे स्टंट सीन उनके डुप्लीकेट ने किए। 'धूम 3' में आमिर खान को जबरदस्त बाइक चलाते देख आप चौंके होंगे, लेकिन यह काम असल में उनके बॉडी डबल ने किया था। शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'फैन', वहीं सलमान खान की 'किक', 'सुल्तान' और 'दबंग' जैसी कई फिल्मों में बॉडी डबल ने अहम भूमिका निभाई।

उद्देश्य

कहां काम आते हैं डांस डबल?

बात करें डांस डबल आर्टिस्ट की तो इन्हें फिल्मों में तब रखा जाता है, जब कोई अभिनेता या अभिनेत्री किसी वजह से अपने डांस सीक्वेंस को शूट नहीं कर पाते या फिर जब फिल्म के कलाकार ने डांस की कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग न ली हो। डांस डबल हीरो या हीरोइन की जगह पर्दे पर चुनौतीपूर्ण डांस सीक्वेंस को अंजाम देते हैं ताकि किरदार के साथ न्याय किया जा सके। डांस डबल आर्टिस्ट नृत्य की अलग-अलग विधाओं में माहिर होते हैं।

विवाद

2011 में डांस डबल के क्रेडिट को लेकर छिड़ा था विवाद

2011 में डांस डबल की भूमिका पर तब चर्चा हुई, जब हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन ने फिल्म 'ब्लैक स्वान' के लिए ऑस्कर जीता, जो विवाद में रहा। इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। खुद थिएटर बेले डांसर और नताली की बॉडी डबल सारा लेन ने कहा, "फिल्म के पूरे डांस दृश्यों में से बमुश्किल पांच प्रतिशत दृश्य नताली ने किए होंगे। आप एकाध साल में बैले डांसर नहीं बन सकते। यह मेरी 22 साल की मेहनत का नतीजा है।"

अंतरंग दृश्य

ज्यादातर कलाकार खुद नहीं करते अंतरंग दृश्य

कई अभिनेत्रियां किसिंग या न्यूड सीन देने से कतराती हैं। ऐसे दृश्यों की शूटिंग करने के लिए उनकी बॉडी डबल का इस्तेमाल होता है। कैमरे को इस तरह इस्तेमाल किया जाता है कि दर्शको सोचते हैं कि बोल्ड सीन हीरोइन ने ही किए हैं। फिल्म 'त्रिशग्नि' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें अभिनेत्री को पूरी तरह से नग्न दिखाया गया था। फिल्म के उस बाथटब सीन में अभिनेत्री पल्लवी जोशी के बजाय उनकी बॉडी डबल को वहां बिठा गया।

अभिनेत्रियां

इन अभिनेत्रियों ने भी असल में नहीं किए बोल्ड सीन

फिल्म 'सात खून माफ' के एक सीन में प्रियंका चोपड़ा को अपना टॉप उतारना था, लेकिन सच यह है कि सीन में प्रियंका की बिना कपड़ों की दिख रही पीठ उनकी नहीं थी। फिल्म 'बैंडिट क्वीन' के एक सीन में नदी के पास दिखी नग्न महिला सीमा बिस्वास नहीं, बल्कि उनकी बॉडी डबल थी। मल्लिका शेरावत की फिल्म 'हिस्स' और फिल्म 'छोटी सी लव स्टोरी' में मनीषा कोइराला के ज्यादातर बोल्ड दृश्य उनकी जगह उनकी बॉडी डबल ने किए थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज एक ऐसे अभिनेता हैं, जो खतरनाक से खतरनाक स्टंट खुद ही करते हैं। हालांकि, कई बार उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। उन्होंने कई दफा फिल्मों में दिल दहला देने वाले जानलेवा स्टंट कर अपनी जान जोखिम में डाली है।