'आर्या' से 'क्रिमिनल जस्टिस' तक, विदेशी शो की नकल कर बनी ये वेब सीरीज
OTT के आगमन के बाद से ही भारत में वेब सीरीज का चलन तेजी से बढ़ा है। यहां हर हफ्ते अलग-अलग जॉनर की सीरीज रिलीज होती हैं, जिन्हें दर्शक पसंद करते हैं। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी OTT का रुख करने से पीछे नहीं हटते तो कई नए सितारों को भी मौके मिल रहे हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ऐसी कई सीरीज हैं, जिन्हें विदेशी शो की नकल करके बनाया गया है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
'आर्या' और 'रुद्रा'
सुष्मिता सेन की सीरीज 'आर्या' डच सीरीज 'पेनोजा' की रीमेक है। यह सरीन की कहानी है, जो अपने पति की मौत का बदला लेना चाहती है और अपने बच्चों की रक्षा करने में जुटी है। 'रुद्रा' ब्रिटिश सीरीज 'लूथर' की आधिकारिक रीमेक है, जिससे अजय देवगन ने OTT पर अपनी शुरुआत की थी। इसमें अभिनेता ने DCP रुद्रवीर का किरदार निभाया था, जो अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगा है। ये दोनों सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद हैं।
'क्रिमिनल जस्टिस' और 'दुरंगा'
विक्रांत मैसी की 'क्रिमिनल जस्टिस' इसी नाम से बनी ब्रिटिश वेब सीरीज की नकल है। इसमें विक्रांत एक टैक्सी ड्राइवर के किरदार में दिखे हैं, जो अपनी एक यात्री के साथ संबंध बनाने के बाद मुसीबत में घिर जाता है। यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है। 'दुरंगा' कोरियन ड्रामा 'फ्लॉवर ऑफ एविल' की नकल करके बनाई है। इसमें महिला पुलिस की भूमिका निभा रही दृष्टि धामी के पति बने गुलशन देवैया सीरियल किलर होते हैं। ये सीरीज ZEE5 पर है।
'द नाइट मैनेजर' और 'तनाव'
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की 'द नाइट मैनेजर' इसी नाम की ब्रिटिश क्राइम थ्रिलर सीरीज का रीमेक है। इसमें दिखाया गया कि ढाका के एक होटल का मैनेजर एक खतरनाक घटनाक्रम में उलझता जाता है। डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं। 'तनाव' की बात करें तो यह इजरायली सीरीज 'फौदा' से नकल कर बनाई गई है। इस फिल्म की कहानी कश्मीर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह सोनी लिव पर मौजूद है।
'योर ऑनर' और 'हॉस्टेजेस'
जिमी शेरगिल की सीरीज 'योर ऑनर 'इजराइली सीरीज 'क्वोडो' की रीमेक है। इसमें एक जज हिट-एंड-रन मामले में फंसे अपने बेटे को बचाने की कोशिश में लगा है। यह सीरीज सोनी लिव पर मौजूद है। डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद 'हॉस्टेजेस' इसी नाम की इजराइली सीरीज से कॉपी कर बनी है। इसमें एक डॉक्टर के परिवार को बंधक बना लिया जाता है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए डॉक्टर को एक मरीज और राजनेता को मारने का विकल्प दिया जाता है।
'द ऑफिस' और 'कॉल माइ एजेंट'
'द ऑफिस' इसी नाम से बनी ब्रिटिश कॉमेडी सीरीज का भारतीय रूपांतरण है। मूल सीरीज के 9 सीजन आए थे तो यह दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं रही और 2 सीजन के बाद ही इसे बंद कर दिया गया। यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स पर 2021 में आई सीरीज 'कॉल माइ एजेंट' की कहानी फ्रेंच सीरीज से ली गई थी। इसमें मुंबई के 4 टैलेंट एजेंट की कहानी दिखाई गई है।