वेब सीरीज 'पंचायत 3' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देख सकेंगे
क्या है खबर?
जीतेन्द्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत' को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
पिछले दोनों सीजन की सफलता के बाद अब दर्शक 'पंचायत' की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
दरअसल, निर्माताओं ने 'पंचायत 3' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
यह सीरीज 28 मई, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने को तैयार है।
पंचायत
कैसी है 'पंचायत' की कहानी?
'पंचायत 3' का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। पिछली दोनों किस्तों का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
'पंचायत' का पहला सीजन अप्रैल, 2020 में आया था। इसके दूसरा सीजन ने अप्रैल 2022 में दस्तक दी थी।
'पंचायत' की कहानी एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी के विकल्पों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के एक सुदूर गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
you moved the laukis, we unlocked your reward! #PanchayatOnPrime S3, May 28@TheViralFever @ArunabhKumar @StephenPoppins #ChandanKumar @uncle_sherry @vijaykoshy @Farjigulzar #RaghubirYadav @Neenagupta001 @chandanroy77 @malikfeb @Sanvikka #PankajJha pic.twitter.com/ouN5ON5hGp
— prime video IN (@PrimeVideoIN) May 2, 2024