कन्हैया कुमार पर बनेगी वेब सीरीज़, सलमान निभाएंगे कन्हैया का रोल!
इन दिनों बी-टाउन स्टार्स फिल्मों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म में भी अपना हाथ आजमाते दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले खबरें थीं कि अभिनेता अक्षय कुमार, डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। अब सलमान खान के डिजिटल डेब्यू को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि सलमान, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार की जिंदगी पर बन रही वेब सीरीज़ से डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री करने वाले हैं।
सलमान ने दे दी रोल के लिए प्राइमरी रजामंदी
खबरों के मुताबिक इस वेब सीरीज़ को अली अब्बास जफर डायरेक्ट करने वाले हैं और इसका नाम 'तांडव' होगा। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान ने कन्हैया का रोल निभाने के लिए अपनी प्राइमरी रजामंदी दे दी है। अली, सलमान को रोल के लिए तैयार कर रहे हैं। बता दें सलमान की आने वाली फिल्म 'भारत' को भी अली ने डायरेक्ट किया है। इसके पहले 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' को भी अली ने ही डायरेक्ट किया था।
सलमान को कम करना होगा वजन
सलमान को रोल के लिए वेट कम करने से लेकर बिहारी हिंदी एक्सेंट तक काम करना होगा, जिसके लिए 'दबंग' खान राजी हैं। सलमान को स्टूडेंट आइडिया बहुत पसंद आया है क्योंकि देश में जेपी मूवमेंट के बाद यह संभवतः पहला इंसिडेंट रहा, जिसमें स्टूडेंट्स अलग तरह से इन्वॉल्व रहे। इसने लोगों के बीच आम नेता का विकल्प तैयार किया है। इसको लेकर मेकर्स की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है।
ऐसी होगी कहानी
इस सीरीज़ में कन्हैया के जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष से लेकर लोकसभा उम्मीदवार बनने तक के सफर को दिखाया जाने वाला है। इसकी कहानी की शुरुआत साल 2016 के रियल इंसीडेंट से शुरू होगी जब कन्हैया पर कथित तौर पर देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। गौरतलब है 12 फरवरी, 2016 में कन्हैया पर कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
बैगूसराय सीट से कन्हैया लड़ रहे हैं चुनाव
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कन्हैया सीपीआई के टिकट पर बेगूसराय सीट से मैदान पर हैं। इस सीट पर कन्हैया का मुकाबला बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह और आरजेडी के कैंडिडेट तनवीर हसन से है।
पॉलिटिकल बायोग्राफी पर बनने वाला 'तांडव' होगा तीसरा शो
जानकारी दें दे 'मोदी' और 'बोस' के बाद पॉलिटिकल बायोग्राफी पर बनने वाला 'तांडव' तीसरा शो होगा। जहां 'मोदी' में महेश अहम किरदार में थे तो वहीं 'बोस' में राजकुमार राव लीड रोल में दिखाई दिए थे। कहा जा रहा है कि सलमान 'तांडव' की शूटिंग फिल्मों से ब्रेक के दौरान करने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में अली या सलमान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये अभिनेता कर चुके हैं डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री
जानकारी दे दें कि सलमान से पहले कई और अभिनेता रहे हैं जो डिजिटल में अपने हाथ आजमा चुके हैं। राजकुमार राव, 'बोस' , विक्की कौशल 'लस्ट स्टोरीज' तो आर माधवन, 'ब्रीद' के जरिए डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं। वहीं, पिछले साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान 'सेक्रेड गेम्स' के जरिए डिजिटल में एंट्री ले चुके हैं। इन सबके बाद अब अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और इमरान हाशमी भी डेब्यू के लिए तैयार हैं।
इन फिल्मों में नज़र आने वाले हैं सलमान
वहीं, सलमान की बात करें तो अगले महीने उनकी फिल्म 'भारत' रिलीज़ होने वाली है। इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैक श्रॉफ भी दिखाई देंगे। 'भारत', 5 जून को रिलीज़ होने वाली है। इस समय सलमान 'दबंग 3' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होगी। इसके इलावा सलमान, संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देने वाले हैं।