Page Loader
ये हैं हिंदी में डब दक्षिण की शानदार सीरीज, मिलेगा सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त डोज 
दक्षिण की इन हिंदी डब सीरीज का उठाएं लुत्फ

ये हैं हिंदी में डब दक्षिण की शानदार सीरीज, मिलेगा सस्पेंस और थ्रिलर का जबरदस्त डोज 

लेखन मेघा
Mar 24, 2024
03:15 pm

क्या है खबर?

बॉक्स ऑफिस पर पिछले काफी समय से दक्षिण भारतीय फिल्मों का बोलबाला है। ये फिल्में न सिर्फ दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीत रही हैं बल्कि कमाई के नई रिकॉर्ड भी बना रही हैं। हालांकि, आज हम आपके लिए दक्षिण की फिल्में नहीं, बल्कि वेब सीरीज की सूची लेकर आए हैं। इन सीरीज की कहानी इतनी शानदार है कि इन्हें देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा। आइए जानते हैं आप हिंदी में इन्हें कहां देख सकते हैं।

#1

'नवंबर स्टोरी'

तमन्ना भाटिया की 'नवंबर स्टोरी' एक तमिल सीरीज है, जिसमें वह कमाल की लगी हैं। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर यह सीरीज हर मोड़ पर आपको हैरान करेगी, जिस वजह से आप अंत तक इससे जुड़े रहेंगे। इसमें अल्जाइमर से पीड़ित लेखक की कहानी दिखाई है, जो एक आपराधिक घटना में फंस जाता है। जब उसे हिरासत में लिया जाता है तो उसकी बेटी उसे निर्दोष साबित करने के लिए निकल पड़ती है। यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।

#2

'ऑटो शंकर'

'ऑटो शंकर' एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है, जिसमें खूंखार हत्यारे गौरीशंकर की कहानी दिखाई गई है। यह तमिलनाडु के सीरियल किलर के बारे में बताती है, जो 1970-80 के दशक में कई अपराधों में लिप्त था। इसमें दिखाया गया है कि वह देह व्यापार और अवैध शराब के जरिए कैसे अपराध की दुनिया में आया और हत्यारा बन गया। 2019 में आई इस सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

#3

'फिंगरटिप'

क्राइम और मिस्ट्री थ्रिलर वाली सीरीज 'फिंगरटिप' भी इसमें शामिल है, जिसकी कहानी असली जिंदगी और सोशल मीडिया के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया है कि कैसे सोशल मीडिया पर की गई एक गलती भी लोगों पर भारी पड़ सकती है और उसका अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है। यह सीरीज आपको सोशल मीडिया के कई पहलुओं के बारे में बताती है और जागरूक करती है। 2019 में आई इस तमिल सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

#4

'लाइव टेलीकास्ट'

यह एक हॉरर सीरीज है, जो डराने के साथ आपको भरपूर मनोरंजन करेगी। इसमें काजल अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसकी कहानी एक सुपरहिट शो बनाने वाले टीवी क्रू पर आधारित है, जिसमें निर्देशक TRP में आगे बने रहने के लिए कुछ भी करने को राजी है। ऐसे में वह हिल स्टेशन पर एक घर में पहुंचते हैं, जहां उनके साथ अजीब घटनाएं होती हैं। इसे सीरीज को भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

#5

'ट्रिप्लस'

2020 में आई 'ट्रिप्लस' भी एक तमिल वेब सीरीज है, जिसकी कहानी 3 दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें दिखाया गया है कि तीनों दोस्त कैफे खोलने के लिए पैसे उधार लेते हैं, लेकिन फिर कुछ ऐसा घटित होता है कि उनकी जिंदगी में उथल-पुछल मच जाती है। यह सस्पेंस नहीं, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर सीरीज है, जो अंत तक आपका मनोरंजन करेगी और खूब हंसाएगी। इसका लुत्फ आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।