Page Loader
OTT पर हिंदी में देखिए ये कोरियन वेब सीरीज, रोमांस के साथ लगेगा सस्पेंस का तड़का
OTT पर देखें ये कोरियन सीरीज

OTT पर हिंदी में देखिए ये कोरियन वेब सीरीज, रोमांस के साथ लगेगा सस्पेंस का तड़का

लेखन मेघा
Mar 21, 2024
09:23 pm

क्या है खबर?

बीते कुछ सालों में कोरियन ड्रामा का खुमार भी तेजी से लोगों के बीच बढ़ा है। दर्शकों को इन ड्रामों का कहानी के साथ ही सितारों का प्रदर्शन भी काफी पसंद आ रहा और वे इनकी वाहवाही करने से पीछे नहीं हटते। ऐसे में आज हमने कोरियन सीरीज देखने के शौकीन लोगों के लिए एक सूची तैयार की है। इसमें रोमांस से लेकर सस्पेंस तक, हर तरह के ड्रामे OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

#1

'द ग्लोरी'

'द ग्लोरी' एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसे स्कूल में काफी परेशान किया जाता है। इतना ही नहीं, उसके शरीर को जगह-जगह से जलाया जाता है। ऐसे में वह अपना स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो जाती है, लेकिन बाद में वह वापस उसी शहर में लौटती है। इस बार वह उसके साथ गलत व्यवहार करने वाले लोगों से बदला लेने की भावना के साथ पूरी तैयारी करके आती है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

#2

'क्रैश लैंडिंग ऑन यू'

'क्रैश लैंडिंग ऑन यू' में दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के एक कपल की कहानी दिखाई गई है। दरअसल, एक पैराग्लाइडिंग दुर्घटना के दौरान दक्षिण कोरिया की लड़की उत्तर कोरिया में गिर जाती है। वहां सेना का एक अधिकारी उसकी छिपने में मदद करता है और वापस घर पहुंचाता है। इसी बीच दोनों देशों की सेना के बीच तनाव की स्थिति बन जाती है, लेकिन उनका प्यार जीत हासिल कर लेता है। ये सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

#3

'W- टू वर्ल्ड अपार्ट'

'W- टू वर्ल्ड अपार्ट' कॉमिक की दुनिया पर बनी शानदार सीरीज है, जिसमें आम इंसान और कॉमिक के एक किरदार को प्यार हो जाता है। दरअसल, W नाम की कॉमिक बुक लिखने वाले लेखक की बेटी कॉमिक के अंदर चली जाती है और उसका हिस्सा बन जाती है। उसके साथ वहां जो भी घटनाएं होती हैं, वो कॉमिक के हर नए एडिशन में खुद छपकर आ जाती हैं। इस सीरीज को अमेजन के मिनी टीवी पर देखा जा सकता है।

#4

'ऑल ऑफ अस आर डेड'

यह एक ऐसी सीरीज है, जो पहले एपिसोड से ही आपका दिल जीत लेगी और आपके दिमाग में यही चलता रहेगा कि आगे क्या होगा। यह हाईस्कूल की कहानी है, जिसमें एक वायरस के चलते जॉम्बी आ जाते हैं। ऐसे में सभी बच्चे जॉम्बी बन जाते हैं और पूरे शहर का हाल-बेहाल हो जाता है। इसी बीच कुछ बच्चे स्कूल में खुद को बचाने में सफल रहते हैं, जिनका संघर्ष देखने को मिलता है। ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

#5

'एक्सट्रआर्डनी अटॉर्नी वू'

इसमें वू यंग वू की कहानी दिखाई है, जो एस्पर्जर सिंड्रोम से पीड़ित है। वह आम लोगों से काफी अलग है, लेकिन काफी बुद्धिमान है। उसे रोजमर्रा की जिंदगी में कई चीजों से परेशानी होती है, लेकिन वह एक शानदार वकील बनती है। इसमें यह दिखाया है कि जब एक असाधारण व्यक्ति वकील बनता है तो उसका क्या नजरिया है और वह कैसे काम करती है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज को एमी अवार्ड्स में नामांकन मिला था।