फरवरी में नेटफ़्लिक्स पर आने वाली हैं ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज़, ज़रूर देखें
क्या है खबर?
आज के दर्शक बहुत समझदार हैं। वे ऐसे कंटेंट की खोज में रहते हैं, जिन्हें देखकर उन्हें मज़ा आए।
ये सब उन्हें नेटफ़्लिक्स पर आसानी से मिलता है, यही वजह है कि दुनियाभर में नेटफ़्लिक्स काफ़ी तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है।
अगर आप भी बेहतरीन शो या फिल्मों के शौक़ीन हैं तो आज हम आपको नेटफ़्लिक्स पर फरवरी में आने वाली कुछ फिल्मों और वेब सीरीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको ज़रूर देखना चाहिए।
वेलवेट बज़सॉ
कला के रास्ते में लालच लाने वालों से बदला लेती अलौकिक शक्ति
फिल्म 'वेलवेट बज़सॉ' नेटफ़्लिक्स पर 1 फरवरी को देखी जा सकती है। फिल्म का निर्देशन डैन गिलरॉय ने किया है और इसमें मुख्य भूमिकाओं में जैक गिलेनहॉल, जॉन मैल्कविच, नटालिया डायर, टोनी कलेट, रेने रूसो आदि हैं।
यह एक हॉरर फिल्म है। फिल्म में एक अज्ञात कलाकार द्वारा बनाई हुई पेंटिंग्स की कहानी है, जिसमें अलौकिक शक्ति होती है।
यह उन लोगों से बदला लेती है, जो अपने लालच की वजह से कला को बेचकर पैसे कमाते हैं।
हाई फ़्लाइंग बर्ड
आईफोन से शूट की गई पूरी फिल्म
फिल्म 'हाई फ़्लाइंग बर्ड' नेटफ़्लिक्स पर 8 फरवरी को आने वाली है। इस फिल्म में 'मूनलाइट' अभिनेता आंद्रे हॉलैंड ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके साथ ही जैजी बीत्ज, जैकरी क्विंटो, बिल ड्यूक मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में हॉलैंड एक ऐसे स्पोर्ट्स एजेंट की भूमिका में हैं, जो एक धोखेबाज़ खिलाड़ी को विवादास्पद विचार देते हैं।
फिल्म की ख़ासियत यह है कि इसका निर्देशन स्टीवन सोडरबर्ग ने किया है और इसकी पूरी शूटिंग आईफ़ोन से की गई है।
डेटिंग अराउंड
वेलेंटाइन डे पर रिलीज़ होगी वेब सीरीज़
फरवरी को प्रेम के महीने के रूप में जाना जाता है। 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है, उसी दिन नेटफ़्लिक्स पर वेब सीरीज़ 'डेटिंग अराउंड' ऑनएयर होगी।
इस शो की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो 5 ब्लाइंड डेट करता है और यह देखता है कि कोई दूसरी डेट के क़ाबिल है या नहीं।
प्रेम आधारित इस वेब सीरीज़ का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।
द अंब्रेला एकेडमी
क़रीब से देखें सुपरहीरो का पारिवारिक पहलू
वेब शो 'द अंब्रेला एकेडमी' नेटफ़्लिक्स पर 15 फ़रवरी को ऑनएयर होगा। यह शो इसी नाम के एक कॉमिक पर आधारित है।
एलेन पेज स्टारिंग इस शो की कहानी सुपरहीरो के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पिता की मृत्यु के बाद एकजुट होते हैं और दुनिया को वैश्विक विनाश से बचाने की कोशिश करते हैं।
इस तरह की कहानियाँ लोगों को काफ़ी आकर्षित करती हैं। इसमें सुपरहीरो के पारिवारिक पहलू को भी क़रीब से देखने का मौक़ा मिलेगा।
गेट आउट
ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म
फिल्म 'गेट आउट' 2017 में आई थी और इसे दर्शकों की ख़ूब सराहना मिली थी। फिल्म की कहानी को इस तरह से बुना गया है कि अंत तक रहस्य बना रहता है।
इस फिल्म में डेनियल कलूया ने मुख्य भूमिका निभाई है। 'गेट आउट' को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था।
यह फिल्म नेटफ़्लिक्स पर 24 फरवरी, 2019 से देखी जा सकती है। फिल्म इतनी मनोरंजक है कि आपको पूरे समय बांधे रखेगी।