LOADING...
सलमान खान की इतनी कड़ी सुरक्षा, आमिर खान के बेटे जुनैद खान को भी नहीं बख्शा
सलमान खान के बॉडीगार्ड ने मारा जुनैद खान को धक्का

सलमान खान की इतनी कड़ी सुरक्षा, आमिर खान के बेटे जुनैद खान को भी नहीं बख्शा

Jun 20, 2025
07:07 pm

क्या है खबर?

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं आमिर ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई सितारों ने शिरकत की। उन्हीं में से एक आमिर के दोस्त सलमान खान भी थे, जिनकी तगड़ी सुरक्षा देख लोग कहने लगे कि उनके बॉडीगार्ड ने आमिर के बेटे जुनैद खान तक को नहीं बख्शा।

वीडियो

बॉडीगार्ड ने जुनैद को सलमान के पास जाने से रोका

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान का बॉडीगार्ड आमिर के बेटे जुनैद को धक्का मारता दिख रहा है। दरअसल, आमिर ने सलमान को लेने के लिए जुनैद को भेजा था। वो उनके पास जा ही रहे थे कि इतने में बॉडीगार्ड ने उनके सीने पर हाथ रखकर उन्हें पीछे हटाने की कोशिश की। उधर सलमान भी बेफिक्र थिएटर की ओर चलते चले गए। उन्होंने जुनैद की ओर एक बार भी नहीं देखा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

Advertisement

गलतफहमी

जुनैद को समझ लिया सलमान का प्रशंसक

यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, सलमान के बॉडीगार्ड ने जुनैद को एक प्रशंसक समझ लिया और रास्ता रोकने की कोशिश की। वीडियो देख एक ने लिखा, 'लो भैया जिसके पिता की फिल्म है, उन्हीं को बाहर कर दिया।' एक ने लिखा, 'गजब बेइज्जती।' एक लिखते हैं, 'सलमान का ये बर्ताव बहुत बुरा है।' एक कमेंट है, 'सलमान सब जानते हुए अनजान क्यों बने हुए हैं?'

Advertisement

मस्ती

कैमरे में कैद हुई आमिर-सलमान की मस्ती

स्क्रीनिंग के दौरान सलमान और आमिर के बीच की मस्ती भी मीडिया के कैमरों में कैद हुई। सलमान ने मजाक करते हुए कहा कि आमिर ने पहले उन्हें फिल्म में रोल दिया था, लेकिन बाद में खुद ही उस किरदार को निभाने का फैसला किया, क्योंकि वह उसे बहुत पसंद आ गया। इस इवेंट की एक और खास बात रही आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट। उन्होंने कैमरों के सामने पूरे आत्मविश्वास से पोज दिए और लोगों का ध्यान खींचा।

अवतार

फिल्म के जरिए लौट आए पुराने आमिर

'सितारे जमीन पर' के साथ आमिर सिनेमाघरों में लौट आए हैं और इस बार वह फिर अपने उस अंदाज में दिखे हैं, जिसके लिए उन्हें 'पीके' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों में खूब सराहा गया था। ये वही आमिर हैं, जो एक गंभीर विषय को भी हंसी-मजाक और हल्के-फुल्के अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करते हैं। 'सितारे जमीन पर' की कहानी फ्रांस की हिट फिल्म 'चैंपियंस' का हिंदी रुपांतरण है। जेनेलिया डिसूजा ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।

Advertisement